कुल पाठक

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

भागलपुर : हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस के टॅायलेट से 72 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद, फाइनल टच के लिए मुंगेर ले जाया जा रहा था

Gosaingaonsamachar
बिहार के भागलपुर में विशेष चेकिंग अभियान के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस के साधारण बॅागी के टॅायलेट से 72 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया। सभी पिस्टल एक बोरी में छुपाकर रखा गया था। इस आशय की जानकारी रेल एसपी शंकर झा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पिस्टल में ट्रिगर नहीं लगाया गया था। बोरी से निकाले गए सभी पिस्टल को बंगाली अखबार से लपेटा गया था। इससे प्रतीत होता है कि इसका निर्माण बंगाल के ही किसी क्षेत्र में किया गया है। सभी पिस्टल को फाइनल टच देने मुंगेर ले जाया जा रहा था। लेकिन रेल पुलिस के चौकसी के कारण इसे पकड़ लिया गया। रेल एसपी ने बताया कि मुंगेर में कई जगहों पर पिस्टल बनाने का कारोबार होता है। अबतक इस साल भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने लगभग 300 पिस्टल बरामद किया है। रेल एसपी ने बताया कि इस दौरान किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाने ले जाने का काम कैरियर का होता है। ये कैरियर ट्रेन में छुपाकर हथियार रख देते हैं और वहां से हट जाते हैं। इस बार भी यही हुआ। पिस्टल को जमालपुर में उतारकर मुंगेर ले जाना था। लेकिन पुलिस की चौकसी के कारण भागलपुर में ही हथियार के खेप को बरामद कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें