कुल पाठक

शनिवार, 24 मार्च 2018

नवगछिया : फ़ेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट पर भागलपुर SSP के आदेश पर FIR, फंस गए क़ानूनी चंगुल में

Gosaingaon Samachar
नवगछिया/भागलपुर: बीते 17 मार्च को जबसे भागलपुर के नाथनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है. तबसे प्रशासन सतर्क हो गई है. माहौल बिगाड़ने वाले पर प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. यहां तक की प्रशासन के द्वारा सोशल साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है. नजर रखते ही एसएसपी भागलपुर के द्वारा Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप में भड़काऊ पोस्ट करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है. एसएसपी के द्वारा कुल तीन के खिलाफ केस करने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें Mera Bhagalpur नामक पेज व ग्रुप, दूसरे शख्स उस ग्रुप के सदस्य अभिषेक गुप्ता के नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले व तीसरे शख्स उसी ग्रुप के अन्य सदस्य कुमार गौरव नाम से फेसबुक आईडी चलाने वाले हैं.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि Mera Bhagalpur ग्रुप एडमिन के द्वारा ग्रुप अनुशासन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर किया जा रहा था. वहीं अभिषेक गुप्ता व कुमार गौरव के द्वारा भड़काऊ भाषण पोस्ट किया गया है. एसएसपी ने बताया कि एन्टी रयूमर व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 8709161968 पर इनकी शिकायत मिली थी.

आपको बता दें कि ये हेल्पलाइन नंबर प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है. कोई भी शख्स इसपर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कि शिकायत स्क्रीनशॉट सबूत के साथ कर सकते हैं. आपको बता दें कि फेसबुक पर Mera Bhagalpur नामक एक ग्रुप है. जिसमें 85 हजार से ज्यादा सदस्य जुड़े हुए हैं. इस ग्रुप में क्षेत्र की कई हस्तियां मौजूद हैं. कई छात्र नेता भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं.


वहीं इस ग्रुप पर करवाई के बाद इसका नाम बदल लिया गया है. इस ग्रुप का नाम Mera Bhagalpur से बदलकर Bihar Update कर दिया गया है.


साभार : लाइव सिटीज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें