कुल पाठक

बुधवार, 28 मार्च 2018

नवगछिया : आयरा नें निकाला कैंडल मार्च, केंद्र और राज्य सरकार को दी चेतावनी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत आईरा के तत्वावधान में नवगछिया स्टेशन गोलंबर परिसर में  नवगछिया ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएसन  के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा आरा में हुए पत्रकार की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया.यह कैंडल मार्च नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में निकाली गई.यह कैंडल मार्च स्टेशन चौक से मुख्य बाजार होते हुए महाराज जी चौक तक गई.जहां पर आरा के दिवंगत पत्रकार की याद में उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई.

इस कैंडल मार्च में पुलिस जिला के कई पत्रकारों ने सहभागिता निभाई.इस अवसर पर नवगछिया के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ गलत किया जाता है.पत्रकार अपने कलम के बदौलत समाज की अच्छाई व बुराई को सब के सामने लाते हैं.आरा में हुए पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का पालन करवाएं एवं किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर पत्रकार के परिजनों को सांत्वना एवं सहायता जरूर प्रदान करें अगर यह नहीं होती है तो यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्मनाक बातें होंगी ।
मौके पर नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, भागलपुर आईरा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भारती, उपाध्यक्ष राशिद आलम,सचिव स्मृति कुमार ठाकुर,सयुंक्त सचिव राजेश कनोडिया,प्रवक्ता राकेश कुमार रोशन, ललन राय,राजकिशोर साह, राजीव रंजन, रोशन कुमार, अंजनी कुमार कश्यप, बरुण बाबुल, मोहन पोद्दार, संदीप कुमार झा, कन्हैया कुमार झा, बालमुकुंद कुमार सहित इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य बिपिन कुमार मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे.

2 टिप्‍पणियां:

  1. पत्रकार को चतुर्थ स्तंभ माना गया है।बिहार सरकार को पत्रकार के हत्यारे को जल्द से जल्द अरेस्ट कर कानूनी करवाई की जाए और साथ ही पत्रकार के परिवार परिजन को सही मुवावजा दे।

    जवाब देंहटाएं
  2. Read latest state news headlines and top Rajya samachar in Hindi from all across India. Stay updated with MNewsindia for Indian States current affairs, Indian States news, Indian States headlines. State News in Hindi | राज्य समाचार | राज्यों के समाचार

    जवाब देंहटाएं