कुल पाठक

गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

नवगछिया : ऑल इंडियन रिपोटर्स एसोसिएशन के बैठक का आयोजन , रूप कुमार बने भागलपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष19 अप्रैल को पटना में होगा धरना

Gosaingaon Samachar
भागलपुर जिला के नवगछिया में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोशिएसन(आईरा) कि बैठक नवगछिया के राजश्री होटल में आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम आरा में शहीद हुए दैनिक भास्कर के नवीन निश्चल एवं पत्रकार विजय सिंह  को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं सबों नें अपनें अपनी बात को रखा । 
बैठक में उपस्थित नवगछिया AIRA की टीम 

रूप कुमार
सर्वसम्मति से चुने गए भागलपुर प्रमण्डल जिलाध्यक्ष


बैठक की शुरुआत में माला पहनाकर सभी अथिति पदाधिकारी का स्वागत किया गया जिसमें AIRA प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा(वरीय पत्रकार सह हिंदुस्तान ब्यूरो पूर्णियाँ ,AIRA प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कु (ब्यूरो, प्रभात खबर कटिहार) प्रवीण कु AIRA पूर्णियाँ जिला उपाध्यक्ष,मणिकांत रमन AIRA सदस्य,AIRA सदस्य कोढ़ा(कटिहार)श्रवण कुमार एवं नवगछिया पुलिस जिला के आईरा अध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर, भागलपुर आईरा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार भारती नें अपनी बातों को रखा 

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुमन मिश्रा ने कहा : 


बिहार में लगातार कई स्थानों पर पत्रकारों की बेरहमी के साथ हत्या की जा रही है। एक ही वर्ष में कई तरह की घटनाएं हो रही है लेकिन बिहार सरकार ऐसी घटना को नजरअंदाज कर रही है।सरकारपत्रकार सुरक्षा  कानून लागू नहीं कर रही है। उन्होंने संगठन की बात करते हुए कहा कि आईकरता पत्रकार हित में हमेशा  स्वतंत्र है। अगर सरकार आरा की घटनाओं से सचेत होकर एवं परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा उपलब्ध नहीं कराती है तो AIRA इसके लिए काफी ठोस कदम उठाएगी।आगामी 19 अप्रैल को पटना के गर्दनीबाग में प्रदेश स्तरीय एक विशाल धरना का आयोजन किया जा रहा है।धरना के बाद भी सरकार अमल नहीं करेगी तो प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं को आत्मदाह करने की बात कही।

जिलाध्यक्ष राजेश भारती नें कहा 

बिहार में पत्रकार असुरक्षित है।सरकार सुरक्षा देने में विफल है।श्री राजेश ने सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सरकार से किया।
 पत्रकारों को आर्म्स लाइसेंस देना बहुत ही अनिवार्य है, बिहार के हर जिले में पत्रकार के साथ कई घटनाएं होती है जिसके बारे में सरकार को सूचना भी दिया जाता है लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर इस पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो संगठन द्वारा काफी ठोस कदम उठाया जाएगा।

मौके पर उपाध्यक्ष राशिद आलम,सचिव स्मृति कुमार ठाकुर,सयुंक्त सचिव राजेश कनोडिया,प्रवक्ता राकेश कुमार रोशन, ललन राय,राजकिशोर साह, राजीव रंजन, रोशन कुमार, अंजनी कुमार कश्यप, बरुण बाबुल, मोहन पोद्दार, संदीप कुमार झा, कन्हैया कुमार झा, बालमुकुंद कुमार, कई अन्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें