कुल पाठक

रविवार, 22 अप्रैल 2018

नवगछिया : पृथ्वी दिवस पर सीएनजीएन नें लगाया पौधा

Gosaingaon Samachar
पृथ्वी दिवस के अवसर पर क्लीन नवगछिया द्वारा आज नवगछिया रेलवे माल गोदाम परिसर में पौधारोपण किया गया।संस्था द्वारा स्वच्छता,रक्तदान के साथ हरियाली के लिए भी अनवरत पौधारोपण लोहे की जालीदार जाली में किया जाता है।संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि  आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्था के माध्यम से एक ही सन्देश देना है कि अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर एक सुरक्षित पौधारोपण अवश्य करें।पर्यावरण संरक्षा की जिम्मेवारी हर व्यक्ति का है और यह सामूहिक जागरूकता से ही सम्भव है।उपाध्यक्ष जय प्रकाश भगत और सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि पृथ्वी यानी धरती को माँ का स्थान दिया गया है और हमलोग उनके पुत्र होकर धरती माँ की हरियाली के लिए पौधारोपण तो कर ही सकते हैं।हमारा यह अभियान आगे मानसून में और जोर पकड़ेगा व एक वृहद पैमाने पर निःशुल्क पौधा वितरण शिविर का भी आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा जो पिछले तीन वर्षों से स्टेशन परिसर में लगाई जाती है।मीडिया प्रभारी अशोक केडिया और कोषाध्यक्ष बिकम भूडोलिया ने कहा कि कदम्ब का पौधा तेजी से बढ़ता है और छाया शीतल होती है,इसलिए इस पौधे को आज लगाया गया।कार्यक्रम में सन्तोष गुप्ता,अरुण मॉन्डिया,मुकेश सर्राफ,नीरज राज ,कपिल शर्मा  भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें