कुल पाठक

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

आक्रोश के साथ : नवगछिया के युवा जदयू की कमिटी हुई भंग

Gosaingaon Samachar

रंगरा प्रखंड स्थित भवानीपुर के युवा जदयू कार्यालय में एक युवा जदयू की आपातकालीन बैठक बुलाई गई।जिसमें प्रदेश कमिटि से प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा को पार्टी पद से मुक्त करने को लेकर लगातार युवाओं में आक्रोश देखने को मिला।सभी युवाओं ने एकमत से मांग किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा को पुनः मनोनीत करना चाहिए।बताते चलें कि पिछले ही दिनों टेकारी विधायक अभय कुशवाहा को  प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।मालूम हो कि 24 वर्षों से लगातार संतोष कुशवाहा पार्टी से जुड़े हुए थे।उनको पद मुक्त करने को लेकर युवाओं में काफी दुख देखने को मिल रहा है।इस बार युवाओं की मांग थी कि संतोष कुशवाहा को विधान पार्षद बनाया जाए।सबों को यह लग रहा है कि जब संतोष कुशवाहा जैसे ईमानदार कर्मठ,सुयोग्य,युवा नेता के साथ इस तरह का व्यवहार हो सकता है तो औरों के साथ कैसा व्यवहार होगा।संभावना जताई जा सकती है कि अगर संतोष कुशवाहा को पार्टी पुनः वापस पद पर नही लेती है तो नवगछिया से कई युवा अपना इस्तीफा दे देंगे।आशा यह भी जताया जा सकता है कि अगर युवा जदयू के पदाधिकारी त्यागपत्र देते हैं तो राजद या कांग्रेस के साथ जुड़ने की उम्मीद बढ़ सकती है।परंतु अभी कुछ भी स्पष्ट करना जल्दबाजी होगी।बैठक की अध्यक्षता त्रिपुरारी कुमार भारती ने किया। त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा की संतोष कुशवाहा जैसे  कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को पदमुक्त करना बहुत बड़ी क्षति।बैठक में प्रदेश के अगले आदेश तक के लिए नवगछिया के युवा कमिटी को भंग कर दिया गया।बैठक का संचालन विश्वास झा ने किया।मौके पर मुर्तजा अली,तनवीर बाबा,हिमांशु शेखर झा,त्रिपुरारी कुमार भारती,विश्वास झा,राजकुमार भगत,अखिलेश यादव,संजीत कुमार,अभिषेक कुमार,गोपाल झा,रवि कुमार राज उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें