कुल पाठक

बुधवार, 20 जून 2018

नवगछिया : क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन 

Gosaingaon Samachar

क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके पर आज क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा रक्त वीर सम्मान समारोह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉ आर सी मंडल अधीक्षक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय डॉ अशोक कुमार ठाकुर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर  बायोटेक्नोलॉजी तिलकामांझी यूनिवर्सिटी सतीश पांडे रजनीश पांडे डायरेक्टर क्रैडल लाइव साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड डॉक्टर जय प्रकाश पांडे चिकित्सा पदाधिकारी धमदाहा सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्राचार्य उच्च विद्यालय नवगछिया जिया गोस्वामी जज्बा संस्था देव ज्योति मुखर्जी चांद भागलपुर चंद्रगुप्त साह अध्यक्ष क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा सन्युक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।अधीक्षक जे एल एम एन सी एच भागलपुर के डॉ आर सी मंडल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बिहार के तमाम अस्पतालों में ऑटी टेक्नीशियन का घोर अभाव है,अगर युवा इस कोर्स को इस संस्थान से पूरा करते है तो जॉब की अपार सम्भावना है।यहां के बच्चों को मेडिकल कॉलेज भागलपुर में एक महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।डायरेक्टर क्रेडल पारा मेडिकल के द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस तरह के अन्य उपयोगी कोर्स भी जल्द शुरू की जाएगी।तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के बायो टेक्नोलॉजी के हेड डॉ अशोक ठाकुर ने कहा कि इस संस्थान में उनके डिपार्टमेंट से सम्बंधित विशेषज्ञ शिक्षक एवम अन्य सुविधाएं  दी जाएगी जिससे कि इस क्षेत्र के छात्रों को विशेषज्ञ शिक्षा उपलब्ध हो सके।अभी तत्काल तीस सीटों के लिए नामांकन जारी है।क्रेडल पारा नवगछिया के हेड अमित कुमार ने कहा कि आगामी 05 जुलाई से इसकी कक्षा आरम्भ कर दी जाएगी,इंटर बॉयोलॉजी से पास छात्र,छात्राएं जल्द नामांकरण कर कक्षा में भाग ले सकते हैं।क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त साह ने कहा कि 108 रक्तवीर जो क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास द्वारा आयोजित फरवरी के केम्प में रक्तदान किये थे आज उनको सम्मानित किया गया।इसके साथ ही रक्तदान केम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें  रक्तदानियों द्वारा 45 यूनिट्स रक्त दान किया गया।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था रक्तदान महादान के नारे को लेकर आगे बढ़ रही हैं,जिसमे सबों का सहयोग मिल रहा है और जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति के लिए संस्था सदैव तत्पर है।कार्यक्रम में संस्था के श्रीधर कुमार,अशोक केडिया,राजीव गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,अरुण मवंड़िया,केशव पांडे,मनोरंजन कुमार,कन्हैया केडिया,बिक्रम भूडोलिया,शिव शक्ति समीर,सूचित गाड़ोदिया,अमित जयसवाल,निखिल गुप्ता,सुमित भगत,राकेश कुमार,नीरज गुप्ता,बरुन बाबुल,निशिष कुमार के अलावा भागलपुर से तेजेश शर्मा,अरुणिमा सिंह,श्यामल सिंह,तेजेस्कर पांडे व अन्य लोगों ने उपस्थिति दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें