कुल पाठक

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

क्या आपको पता हैं कि आखिर क्यों नाम पड़ा नवगछिया, नहीं ..?? तो पढ़ें , रूप कुमार की जुबांनी

Gosaingaon samachar

शीशम के नौ पेड़ थे एक ही कतार में इस लिए गंगा पार कहलाया  नवगछिया
पुलिस जिले का नाम नौगछिया कैसे पड़ा इसके पीछे एक कहानी है बताया जाता है कि भागलपुर से चले पांच पीर की नजर नवगछिया इलाके में एक ही कतार में लगे नौ शीशम के पेड़ पर पड़ी और यही से इस इलाके का नाम नवगछिया हो गया  इस इलाके में पेड़ को गाछ भी कहा जाता है इन पांच पीरों में से चार पीर का मजार आज भी नवगछिया इलाके में स्थित है जबकि एक पीर का मजार मनाली चौक भागलपुर में घुरन पीर बाबा के नाम से जाना जाता है  सबसे बड़े पीर मांगन शाह है जिनका  मजार बिहपुर के मिल्की में स्थित है जहां हर साल लाखों लोग श्रद्धा लिए उर्स मनाते  है नवगछिया के माखातकिया इलाके में एक मजार स्थित है इन तीनों में से मांगन पीर बाबा की कहानी चमत्कारिक है मक्का से लौटने के बाद बाबा ने मिल्की के एक बड़े कायस्थ जमींदार के यहां नौकरी शुरू की नौकरी के दौरान उन्होंने अपने मालिक के विषय में कई तरह की भविष्यवाणी की पहले तो मालिक को यकीन नहीं हुआ लेकिन कोलकाता में एक मुकदमे में जीत के बाद कायस्थ मालिक को भी मांगन बाबा की ताकत का एहसास हुआ और बाद में वह भी उनके  मुरीद हो गए यही कारण है कि मिल्की की मजार पर सब से पहली चादरपोशी कायस्थ  परिवार से ही होती है   मजार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में भी जिले में जाना जाताहै  इसके अलावा नौगछिया इलाके में कई और मजारे हैं जहां अदब के साथ लोग दुआ मांगते हैं नवगछिया इलाके में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है कभी इलाका आजादी के दीवानों का घर हुआ करता था बिहपुर का स्वराज आश्रम आज भी आजादी की कहानी को सुनाता है बिहपुर स्टेशन पर जबराजेंद्र बाबू को लाठी लगी थी वही नवगछिया स्टेशन पर अपनी शादी के 2 दिन बाद ही शहीद मुंशी शाह ने अंग्रेजों की गोली खाई थी कहा जाता है कि खरीद के भवनपुरा के रामगती सिंह ने बिहपुर स्टेशन पर अंग्रेजों की लाठी अपने माथे पर ले ली थी यही कारण था कि राजेंद्र बाबू की जान बची थी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जान रामगति सिंह ने बचाई थी

लेखक:
रूप कुमार
वरिष्ठ पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें