कुल पाठक

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

नवगछिया : धरहरा की रानी जिसे सीएम ने लिया था गोद, लगाया था पेड़, ग़रीबी- इलाज़ के अभाव से हुई मौत

GS:

सीएम नीतीश कुमार ने धरहरा में 2013 ई में जिस बच्ची को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम का पेड लगाया था. उस बच्ची के मौत गरीबी के कारण समुचित इलाज के अभाव में साल भर बाद ही हो गई थी. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार ने 2013में धरहरा की मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की बेटी रानी को गोद में लेकर उसके दरवाजे पर आम के पेड को लगाया था.

मुन्नी देवी व प्रमोद सिंह की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते थे. परन्तु इसके बावजूद उसका नाम बीपीएल सूची के बजाय एपीएल में दर्ज कर दिया गया था. जिस कारण उसे ना तो राशन मिलता था और ना ही इन्दिरा आवास की सुविधा बीपीएल सूची में नाम नहीं रहने के कारण प्रमोद के वृद्ध माता – पिता को सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा था.

सीएम नीतीश कुमार ने भागलपुर के ततकालीन डीएम को निर्देश दिया था कि इस परिवार का नाम बीपीएल सूची में दर्ज कर इंदिरा आवास सहित सभी सुविधाएँ ततकाल उपलब्ध करवाया जाए. परन्तु सीएम के निर्देश के बावजूद आजतक इस परिवार को किसी तरह की सुविधा नहीं मिल सकी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें