कुल पाठक

सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

अनोखा परंपरा : एक वर्ष पूरी होने पर सीएनजीएन नें मनाया पौधे का जन्मदिन , लिया सुरक्षा का संकल्प

Gosaingaon Samachar

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा एक नई अनूठी परंपरा का शुभारंभ किया गया । गत वर्ष 19 फरवरी 2017 को संस्था के सदस्य बरुण बाबुल ने अपने चाचा राजेश रमन झा एवं चाची ममता झा के 25वीं विवाह वर्षगांठ पर एक कदम्ब  का पौधा  लगाया था जिसका नाम स्नेहतरु रखा गया हैं । पौधे का 1 वर्ष पूरे होने पर संस्था ने उस पौधे का जन्मदिन मनाया नवगछिया स्टेशन के गोलंबर परिसर में लगा पौधे की साफ-सफाई रंग टीप एवं फूलों से सजावट की गयी ।

मौके पर संस्था के सदस्यों ने पौधे में जल डालकर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण प्रेम को बनाए  रखने एवं पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया ।

कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर कुमार कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया उप सचिव संतोष गुप्ता बरुण बाबुल केशव पांडे अरुण मावंड़िया सहित आर पी एफ के के एन सिंह सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें