कुल पाठक

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

शादी में बाराती को लोटा देकर खेत में शौच का प्रथा हो बंद : प्रमोद कुमार नारायणपुर

Gosaingaon Samachar

भागलपुर जिले के नारायण प्रखंड के प्रमोद कुमार का कहना हैं की विवाह में लोटा लेकर खेत में जाकर शौच करना अब बहुत शर्म की बात हैं ।
आजकल शादी विवाह में लाखों खर्च के बावजूद भी बारातियों के लिए व्यवस्था नहीं की जाती है एवम लोटा लेकर खेत भेज दिया जाता है इस पर प्रमोद कुमार ने कहा यह बहुत ही शर्म की बात है इसका भी निराकरण होना चाहिए । पढ़ें , क्या कहा प्रमोद कुमार ने नीचे लिखी उनकी बातें ,

प्रमोद के कलम से
👇👇👇

सुप्रथा
की शुरुआत --
-----
शादी - समारोह में हमलोग वरयात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक खाने की प्रकार , महफिल की सजावट , डीजे पर रुपये खर्च करते हैं ।
परन्तु , सदियों से चली आ रही वरयात्री की लोटा प्रथा अभी  तक खत्म नहीं हुई  है ।
***  समय आ गया है कि हमलोग वरयात्रियों के सम्मान में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था शादी - समारोह में अवश्य करें ।
जय हिन्द       जय भारत
**/ प्रमोद कुमार , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष , विश्व मानवाधिकार परिषद
सह -- जन अधिकार पार्टी जिला युवा उपाध्यक्ष , भागलपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें