कुल पाठक

बुधवार, 2 अगस्त 2017

नवगछिया : भगवान श्री कृष्ण खुद पहुँच कर रखा नरसिंह भगवान का लज्जा, चढ़ाया चुनरी , 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा की समाप्ति

Gosaingaonsamachar

मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में भक्तशिरोमणि नरसी जी की कथा  नानी बाई का मायरा  के आयोजन के अंतिम दिन का शुभारंभ गणेश जी की आरती वंदन के द्वारा नवगछिया  नगर के भक्तों ने किया । जिसमें सरदार शहर राजस्थान से आए हुए कथा रासलीला के वाचक तुलसी गोपाला जी गोविंद शर्मा जी एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय भक्ति कथा का विस्तृत वर्णन किया गया।आज के प्रसंग में भगवान के प्रति भक्त की आस्था पूर्ण होने की नाट्य प्रस्तुति दी गयी,अगर भगवान को हृदय से सुमिरन किया जाय तो भगवान खुद प्रकट होते है।नरसी जी के द्वारा अपनी निर्धनता के कारण अपनी नतिनी की शादी में चुनरी चढ़ाने में भगवान को याद किये और भगवान खुद प्रकट होकर इस रस्म को पूरा किये।कार्यक्रम में प्रभातफेरी परिवार के अशोक केडिया अरुण मावंड़िया सुनील जोशी विक्रम भुडोलिया किशन साह विष्णु साह संतोष गुप्ता, समीर गुप्ता श्रीधर कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।आज  श्री कृष्ण राधा,रुक्मिणी,संत नरसी का जीवांत दर्शन स्थानीय सदस्यों के द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें