कुल पाठक

सोमवार, 28 अगस्त 2017

नवगछिया : विसर्जन कांड के सभी नौ के शव को रखकर  NH31 किया जाम,  4 लाख का मुआवजा की घोषणा के बाद टूटा जाम

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला  के बिहपुर थाना क्षेत्र के सहायक थाना झंडापुर अंतर्गत
मड़वा चौक के पोखर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान लगभग एक दर्जन बच्चों के डूबने की घटना के बाद रविवार रात्रि ही सभी 9 युवकों का शव बरामद किया गया था ।

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने 9 युवक की लाश NH31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया । जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया डॉ आदित्य प्रकाश , अपनें पूरी टीम के साथ स्थल पर पहुंचें ।

मौके पर पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन , पूर्व विधायक ई० शैलेंद्र सहित कई स्थानीय नेता पहुँच कर भीड़ को समझाया बुझाया ।
मगर ग्रामीण 10 लाख रुपये की मुआवजा मांगनें की रट लगाए थे ।

बाद में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी नें सभी मृतक के परिजन को 4- 4 लाख आज संध्या ही देनें के लिखित आश्वासन देनें के बाद जाम से हटाया गया । पोस्टमाटम के बाद शव परिजन को सौप दिया गया हैं ।

बताते चलें कि इस हादसे में सभी बच्चे एक ही गांव कोरचक्का ( धर्मपुररत्ती) के हैं। जिन्होंने गांव में गणेश जी की एक छोटी प्रतिमा स्थापित की थी। उसके विसर्जन के दौरान कोई भी बड़ा व्यक्ति नहीं था। जिसकी वजह से यह घटना हो गयी। नवगछिया में भी तीन साल पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गौतम कुमार नामक युवक की डूबने से मौत हो गयी थी।

इस प्रतिमा विसर्जन हादसे के दौरान मरने वाले सभी बच्चे जयरामपुर पंचायत के एक ही गांव कोरचक्का के हैं। जिनमें से दो बच्चे छोटू कुमार और बिट्टू कुमार दोनों सहोदर भाई थे। जबकि राहुल कुमार अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था।

मृतकों की सूची
1 छोटू कुमार (10 वर्ष) पिता विवेका सिंह
2 बिट्टू कुमार (15 वर्ष) पिता विवेका सिंह
3 राहुल कुमार (14 वर्ष) पिता बबलू कहार
4 सौरभ कुमार (15 वर्ष) पिता संजय सिंह
5 निरंजन यादव (16 वर्ष) पिता शिवनंदन यादव
6 अंकेश कुमार पिता उमेश कहार
7 सौरभ कुमार पिता एतवारी साह
8 ननकू कुमार पिता मुकुंद साह
9 विशाल कुमार पिता विजय सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें