कुल पाठक

शुक्रवार, 18 मई 2018

नवगछिया : तेजस्वी पब्लिक स्कूल में 7वीं विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, बालक में बिहपुर, बालिका में लत्तीपाकर धराहरा की शानदार जीत


* बालक में बिहपुर व बालिका में  नवगछिया बना विजेता।
नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ व संत पुण्य गणेश स्मृति संस्थान के तत्वधान में शुक्रवार को  एक दिवसीय 7 वीं विद्यालय बालक/ बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन  सिंघिया मकनपुर नावगछि के तेजस्वी पव्लिक स्कूल के मैदान पर हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन दमदम यादव (मुखिया)प्राचार्य सीपीएन चौधरी व संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचयप्रप्त कर के किया।इस प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला के आठ स्कूल टीम के खिलाड़ी ने भाग लिया। ( बालक )वर्ग में मधुसूदन हाई स्कूल बिहपुर ने व बालिका वर्ग में धारारा उच्च विद्यालय नवगछिया की टीम बनी विजेता।इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में वेस्ट खिलाड़ी बिहपुर के आशीष उर्फ सन्नी कुमार
व बालिका वर्ग में नवगछिया के अंजलि को चुना गया।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद विपिन मंडल, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, तेजस्वी पव्लिक स्कूल के निदेसक अधिवक्ता रीता कुमारी ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।आयोजन का संचालन राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्त सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी अभीनास कुमार,विद्यासागर कुमार ,मो0 गुलाम मिस्तफा थें।इस मौके पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष अनिल कसेरा,गौरव कुमार मिश्रा ,सुकेस चौधरी,भुवन कुमार,बंदना झा,प्रेरणा सिन्हा, अभिलाषा कुमारी,रविन्द्र चौधरी,अमरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र साह,जूली झा,नूतन कुमारी आदि बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें