कुल पाठक

रविवार, 20 मई 2018

नवगछिया : राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का वार्षिक कार्यक्रम घोषित

Gosaingaon Samachar
प्रथम मिनी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालक ) का आयोजन सितंबर के अंतिम सप्ताह में पटना में किया जायेगा।जबकि पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला ) का आयोजन दिसंबर में मधेपुरा में किया जायेगा।इस बात की घोषणा मुजफ्फरपुर क्लब,मुजफ्फरपुर में आयोजित बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी/आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव ने बताया कि विद्यालय व ग्रामीण स्तर पर बॉल बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों की पहचान की जाएगी।जिसमें से चयनित खिलाड़ियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा।बैठक में संघ के आजीवन सदस्य हरेराम महतो,उपेंद्र सिंह ने राज्य संघ की क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा की।अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष गनमंत कुमार मल्लिक एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया।संचालन जिला कोषाध्यक्ष कुमार आदित्य व बालमुकुंद ने किया।

         बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार के अनुसार राज्य संघ द्वारा वर्ष 2018-19 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ( कैलेंडर ) एवं विभिन्न उप समितियां इस प्रकार होंगे:-

1. 25वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका ) 15 से 17 जून कुढ़नी, मुजफ्फरपुर में।

2. राज्यस्तरीय युगल/मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप-जून के अंतिम सप्ताह में वैशाली में।

3. प्रथम बिहार राज्य मिनी बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-सितंबर के प्रथम सप्ताह मे पूर्वी चम्पारण में।

4. 25वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका )-अक्टूबर-अररिया।

5.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष वर्ग-नवंबर-मधुबनी।

6.25वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला वर्ग-नवंबर-वैशाली।

7.असोसिएशन कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष/महिला)-अक्टूबर-नवगछिया।

8. गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला )-दिसंबर-सिवान।

9. राज्यस्तरीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप( बालक/बालिका )-सितंबर-पटना।

10.राज्यस्तरीय निर्णायक परीक्षा-15 से 17 जून-मुजफ्फरपुर।

   तकनीकी समिति-चेयरमैन-दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ),संयोजक-कुमार अदित्य ( मुजफ्फरपुर )

निर्णायक समिति-चेयरमैन-अमर आहूजा ( भागलपुर ),संयोजक-विकास कुमार ( बेगूसराय )

चयन समिति-चेयरमैन-राहुल कुमार ( पटना ),संयोजक-

टूर्नामेंट समिति-चेयरमैन-रामा शंकर चौधरी ( दरभंगा ),संयोजक-संतोष कुमार शर्मा ( मधुबनी )

अनुशासन समिति-चेयरमैन-गनमंत कुमार मल्लिक ( मुजफ्फरपुर ),संयोजक-खुर्शीद आलम ( अररिया )।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें