कुल पाठक

शनिवार, 26 मई 2018

नवगछिया : चर्चा का विषय बना हैं सांवरिया सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम, तोड़ा सारा रिकॉर्ड अबतक का सबसे धमाकेदार भक्ति कार्यक्रम

Gosaingaon Samachar
नवगछिया शहर में दो दिवसीय 25 एवं 26 मई शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित एक शाम श्री श्याम कथा एवं एक शाम श्याम बाबा के नाम कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया की धार्मिक संस्था सांवरिया सरकार द्वारा आयोजित की गई जैसे नवगछिया बाजार में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि सांवरिया सरकार संस्था में सारे युवा सदस्य है यानी युवाओं का एक संस्था है और इस युवा ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे कि नवगछिया के अब तक सभी धार्मिंक कार्यक्रमों का सारा रिकॉर्ड टूट गया यानि अब तक का सबसे सुपर हिट भक्ति कार्यक्रम रहा हालांकि भक्ति कार्यक्रमों में ज्यादातर व्यवस्थाएं देखी जाती है एवं आगंतुक का आमंत्रण एवं स्वागत देखा जाता है इसलिए सांवरिया सरकार ने आमंत्रण पत्र भेजने के बाद भी कुछ सदस्यों को सिर्फ अपने अतिथि के आगमन के लिए ही लगाया था ।

सांवरिया सरकार के इस भव्य आयोजन में जहां लाइटिंग चकाचौंध लाइटिंग रोशनी अनवरत इत्र की फुहार गुलाबजल बनकर एक अच्छे और उम्दा किस्म की साउंड सिस्टम , सुप्रसिद्ध भजन गायक ,गायिका , गायन के साथ कार्यक्रम सुपरहिट रहा ।

इस कार्यक्रम के बारे में नवगछिया शहर के कई लोगों का कहना है कि इस बार का कार्यक्रम सबसे धमाकेदार रहा सबसे शानदार रहा पिछले सारे कार्यक्रमों का रिकॉर्ड तोड़ दिया कार्यक्रम के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि लोगों की इतनी भीड़ थी कि प्रशासन के बिना यह संभव नहीं था पांव रखने तक की जगह नहीं बची थी बड़े से पंडाल में ।

कार्यक्रम का आयोजन श्री घाट ठाकुरबाड़ी हड़िया पट्टी नवगछिया में किया गया था और सांवरिया सरकार संस्था द्वारा यह द्वितीय वर्ष वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया और इस बार का यह कार्यक्रम नवगछिया के इतिहास पर एक रिकॉर्ड बना कि इस तरह के भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया में किया जाता है और इतनी बड़ी व्यवस्था की जाती है । सांवरिया सरकार के शिवम सर्राफ  राहुल यादुका गौरव यायुका विकास  चिरानियॉ ,राज चौधरी, संदीप यादुका मुकेश चिरानियां यस केडिया मयूर केजरीवाल रंजीत जयसवाल,  पारस खेमका, संदीप भुड़ोलिया, अशोक केडिया, शुभम सरार्फ सहित कई दर्जन युवाओं नें कार्यक्रम को सफ़ल बनाया ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें