कुल पाठक

सोमवार, 14 मई 2018

भागलपुर की बेटी का देश में कमाल ICSE बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट में मिनाक्षी बनी सेकेंड टॅापर

Gosaingaon Samachar
बिहार के भागलपुर में आइसीएसई बोर्ड के साइंस की बारहवीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा आज की गयी। घोषित रिजल्ट में सात छात्रों ने पहले स्थान को प्राप्त किया है, जबकि सेकेण्ड टॉपर में छह छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया। बिहार के भागलपुर की मिनाक्षी ने भी ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर अंग जनपद सहित पूरे सूबे का नाम रौशन की किया है। भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा मिनाक्षी नेआइसीएसई के बारहवीं क्लास के रिजल्ट में आल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है। घर वाले मिनाक्षी को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। मिनाक्षी ने परिवार, जिला समेत बिहार का नाम को रोशन करने का काम किया है। मिनाक्षी अखिल भारतीय स्तर पर इंग्लिश समेत बेस्ट थ्री सब्जेक्ट में 99.25 प्रतिशत मार्क्स लाकर दूसरा रैंक लायी है। वह भी सेल्फ स्टडी के बल पर। आगे वह मैथ्स में ऑनर्स करना चाहती है और भविष्य में क्या बनना है, इसको लेकर अभी उसने कोई निर्णय नहीं लिया है। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह रैंक हासिल की है।मिनाक्षी की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है।सभी काफी खुश हैं। खुशी का आलम यह है कि बोलते-बोलते परिवार वाले भाव विह्वल हो उठते हैं। जब से पड़ोस के लोगों ने बेटी की इस कामयाबी को जाना तब से बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। बेटी की  इस सफलता से मां बैजन्ती देवी, पिताजी अभय शंकर साह और दादा गौरीशेकर साह खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। मिनाक्षी के इस कामयाबी का मुख्य मूलमंत्र रहा सेल्फ स्टडी। स्कूल में शिक्षकों द्वारा बताये गये पठन-पाठन को जेहन में उतारकर घर में नियमित तौर पर वह सेल्फ स्टडी करते हुए पूरी लग्नता के साथ पूरी करती रही और आज इस मुकाम को हासिल की। इससे पहले टेन में भी वह जिला में टॉपर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें