कुल पाठक

बुधवार, 26 सितंबर 2018

महिला कॉलेज भ्रमरपुर में प्रधान सहायक को व्यख्याता ने गालीगलौज के साथ की मारपीट

Gosaingaon Samachar

कॉलेज में कॉमर्स ऑनर्स पार्ट 3 की चल रही थी परिक्षा

परिक्षा केंद्र पर  दंडाधिकारी व पुलिस बल व ब्यख्याता ने  बीचबचाव कर दोनों को हटाया
आर के भारती/आर आर भारती की कलम से✍

 नारायणपुर - एल एन बी जे डिग्री महिला कॉलेज भ्रमरपुर में ऑनर्स पार्ट 3 द्वितीय पाली में कॉमर्स बिजनस एकाॅउन्ट की परीक्षा के दौरान लगभग 2:45 बजे कार्यालय कक्ष में कार्य कर रहे कॉलेज के प्रधान सहायक आशीष कुमार मिश्र को कॉलेज के ही अर्थशास्त्र के ब्यख्याता जयंत कुमार झा बाईक से कॉलेज आया व प्रधान सहायक का कॉलर पकड़कर गालीगलौज व मारपीट करने लगे.इस दौरान कॉलेज में चल रहे परीक्षा में छात्रों के बीच अफरा तफरी मच गई. लगभग 20 मीनट तक कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी नारायणपुर कृषि पदाधिकारी राजैश कुमार, बिहपुर थाना के सअनि मनोज सिंह, बीएमपी 15 के हवलदार विनोद सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों के बीचबचाव कर मामले को शांत किया. वहीं घटना को लेकर गत माह में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव बताया जा रहा है. जिसमें प्रेम कुमार मिश्रा से आठ मतों से जयंत कुमार झा चुनाव हार गए थे.ग्रामीणों के अनुसार कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मी व शिक्षक आपस में गुटबाजी व राजनीति से ओतप्रोत हो गए हैं. जिसको लेकर ओछी हरकत करने पर उतारू हैं.प्राचार्य राजीव रंजन झा ने बताया कि राजनीतिक साजिश के तहत परिक्षा केन्द्र पर बाधित करने के उद्देश्य से साजिश के तहत विवाद उत्पन्न किया गया है. घटना को लेकर नवगछिया एसपी एवं कुलपति भागलपुर को अवगत कराया जाएगा. क्योंकि कॉलेज परिसर में दुबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.घटना को लेकर प्रधान सहायक आशीष कुमार झा ने थाना बिहपुर में दो व्यख्याता के विरुद्ध आवेदन दिया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें