कुल पाठक

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा ने दिया एकदिवसीय धरना

बरुण बाबुल /राजेश भारती 

राजीव रंजन भारती की कलम से

नारायणपुर - प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में मंगलवार को दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना  कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना कार्यक्रम कीअध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी ने किया.धरना में वक्ता समाजसेवी सुदामा साह,गांधी विचार मंच के अधिवक्ता रंजीत मंडल, सोशलिस्ट पार्टि के गौतम कुमार प्रितम ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों को मुल नाम वापस किया जाए.वर्षों पुर्व सरकार द्वारा पर्चाधारीयों को मिली जमीन पर दंडाधिकारी तैनात कर प्रशासन की मौजूदगी में मापी करवाकर दखल दिलाया जाए.सड़क, बांध, रेलवे स्टेशन किनारे बसे विस्थापित परिवारों को पुनर्वास के तहत बसाया जाए.वंचित बेसहारा को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ दिलाया जाए.बेरोजगारों को रोजगार एवं बढती महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. देश एवं बिहार में दलित महिला उत्पीड़न पर रोक लगावें साथ ही दोषी को सजा दी जाए.एससी एसटी एक्ट में संशोधन के विरुद्ध किए गए भारत बंद के दौरान हुए मुकदमा को वापस लिया जाए.पुस्तैनी रोजगारियों को पांच लाख रुपये ऋण दिलाया जाए.गरीब किसानों एवं व्यवसाईयों का ऋण माफ किया जाए.आए दिन लगातार बढ रहे भर्ष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगाया जाए.बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त कराया जाय.कार्यक्रम को कर्पूरी सैना के उमेश शर्मा, न्याय मंच के अर्जुन शर्मा, कमलेश्वरी दास ,श्मशाद अली ने भी संबंधित कर मार्गदर्शन दिया एवं जनसमस्याओं को लेकर एकजुटता होकरआवाज बुलंद करने की अपील की.धरना कार्यक्रम के बाद आठ सुत्री मांगों को लेकर बीडीओ अजय राय को ज्ञापन सोंपा.मौके पर अधिवक्ता रंजीत मंडल, रामविलास राम, श्मशाद अली, लालो दास, इस्तखार अली,गौतम कुमार प्रितम,अर्जुन शर्मा, कमलेश्वरी दास,उमेश शर्मा सहित धरना में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें