कुल पाठक

सोमवार, 3 सितंबर 2018

गोसाईगांव कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान का हुआ जन्म फूटी मटकी कीर्तन भजन के साथ उमड़ा जनसैलाब

Gosaingaon Samachar

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव में भी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर काफी धूम रही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा जन्माष्टमी के अवसर पर गोसाईगांव के श्री कृष्ण ठाकुर श्री कृष्ण मंदिर मैं भगवान का जन्म उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया उसके बाद गोसाईगांव के नव युवकों के द्वारा मटकी फोड किया गया मंदिर के संस्थापक परिवार के ज्ञानेंद्र झा उर्फ बीरो झा ,  पुरोहित विपिन कुमार झा  पंडित शुभंकर झा द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना प्राण प्रतिष्ठा ध्वजारोहण किया गया इधर गांव के कीर्तन मंडली के द्वारा लगातार रात भर कीर्तन भजन चलता रहा , भारी संख्या में महिलाओं का हुजूम लगा रहा । वही गांव के युवकों के द्वारा मटका फोड़ आ गया जिसमें गोसाईगांव के बंटी झा जो भगवान श्री कृष्ण जी के रूप में आकर मटकी को फोड़ा ।

आपको बताते चलें कि गोसाईगांव का जन्माष्टमी काफी मशहूर रहा है जिले में एक ऐसा भी स्थान है जहां प्रत्येक वर्ष प्रतिमा बनाई जाती है भव्य मेला का आयोजन किया जाता है एवं लोगों का हुजूम बना रहता है गंगा किनारे स्थित गोसाईगांव जो गंगा किनारेवाला के नाम से विख्यात है कई बार मां गंगा भी भगवान श्री कृष्ण के चरण छूने आई है जन्माष्टमी में आज सोमवार एवं मंगलवार कल मेला की धूम रहेगी वही कल शाम कीर्तन भजन के बाद गोविंद बोल भई राधे राधे के जयघोष के साथ भगवान के प्रतिमा का विसर्जन होगा लेकिन उससे पूर्व भी गांव के युवकों के द्वारा मटकी फोड़ा जाएगा मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने मंदिर के बारे में बतलाया की मंदिर काफी पुराना है और यहां के नंदलाल भी बहुत ही मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं हर साल लोग अपनी मनोकामना करतें हैं और भगवान पूरी करतें हैं । मनोकामना पूर्ण होने के बाद भक्त  धोती गमछा बांसुरी  फल एवम मिठाई प्रसाद में चलाते हैं ।

बाल गोपाल  नंदलाल हमेशा प्रसन्न रहते हैं लोगों की मनोकामना पूर्ण करते रहते हैं जन्माष्टमी के मेले में बच्चों एवं महिलाओं का ज्यादा हुजूम रहता है खिलौने चार्ट पकोड़े मिठाईयां आइसक्रीम जैसे कई दर्जन दुकानें लगी रहती है खासकर मेले का रोनकता रहता हैं ।  यहां के बच्चों के लिए विशेषकर होता है बच्चों के लिए अधिक से अधिक चीजें बिकती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और लोग भी काफी आनंद उठाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें