कुल पाठक

सोमवार, 24 सितंबर 2018

नारायणपुर : प्रधानाचार्य ने कहा छात्रों के अवैध वसुली से चलती है चाय नास्ता

Gosaingaon Samachar

प्रतिनिधि नारायणपुर - अखिल भारतीय बिद्धार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई ने सोमवार को
प्रखंड के उच्च बिधालय नारायणपुर, एस एस उच्च बिधालयमौजमा गनौल, उत्क्रमित कन्या उच्च बिधालय मधुरापुर में छात्रों की शिकायत पर निरिक्षण किया जिसमें बिधालय के छात्रों की शिकायत लेकर संबंधित प्रधानाचार्य से मिलने के बाद अभाविप कार्यकर्ता को  100 रुपये से 150 रुपये की अवैध वसुली को चाय नास्ता का खर्च बताया अभाविप का  नेतृत्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार के अगुवाई में छात्र हित के लिए कार्य किया गया.मौके पर नगरमंत्री प्रेम कुमार एवं प्रदेश कार्यककारणी सदस्य पंकज  यादव ने कहा BSEB के तय शुल्क है उतना ही लिया जाय.मौके छात्र संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार रविदास, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, महासचिव आरती कुमारी,संयुक्त सचिव मुकेश कुमार,विवि कोसलर हंसराज यादव ,कॉलेजमंत्री मिथुन कुमार, श्रवण कुमार, विनीत कुमार, मुकेश कुमार, सुजीत कुमार सुमित कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार ,कॉलेज छात्राप्रमुख सुप्रिया कुमारी सहछात्राप्रमुख रिमझिम कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें