कुल पाठक

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

नवगछिया  में शनिवार 28 जनवरी को न्यूरो जांच शिविर , मौके का फ़ायदा जरूर उठायें : GS

GS:

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा स्वछता,हरियाली और ब्लड डोनेशन के सफल अभियान के बाद नवगछिया शहर में पहली बार निःशुल्क न्यूरो जांच केंद्र का आयोजन कल शनिवार 28 जनवरी 2017 को नवगछिया मारवाड़ी धर्मशाला में किया जा रहा है। संस्था के अध्य्क्ष चन्द्रगुप्त साह ने बताया की इस शिविर में नेवेटिया अस्पताल सिलिगुडी के प्रख्यात  न्यूरोलॉजिस्ट डॉ स्वयं प्रकाश ,डॉ नवनीत सिंह (प्रख्यात न्यूरो सर्जन) और डॉ कुमार अन्नू( जेनरल फिजिसियन)द्वारा संचालित अंग सेंटर ऑफ़ न्यूरो साइंस,भागलपुर की पूरी टीम अपना सहयोग करेगी । दोनों संस्था के संयुक्त पहल पर आयोजित इस शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों का जाँच निःशुल्क किया जायेगा,जिसमे मुख्य रूप से  मिर्गी,लकवा,माइग्रेन,सायटिका,स्पाइन की टीवी,कमर व गर्दन दर्द से पीड़ित रोगी शामिल हैं। संस्था द्वारा इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रोगी के पंजीयन  नेशनल मेडिकल हॉल, श्री बालाजी मेडिकल हॉल(महाराज जी चौक),मनोज मेडिकल हॉल(मारवाड़ी धर्मशाला के सामने), प्रतियोगिता शिक्षा निकेतन(नवगछिया) में किया गया है।मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा की शिविर की सफलता के लिये सभी सदस्य जी जान से मेहनत कर रहे हैं।

*आइये एक क़दम जरूरतमंद के लिए बढ़ाएं ।।*

*निवेदक :*
गोसाईं गाँव समाचार
gosaingaonsamacharblogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें