कुल पाठक

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

युवा दिवस पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन , दिया गया युवा सम्मान

GS
गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
स्वामी विवेकानन्द के 154वीं जयंती पर युवा क्लब गोसाईगांव द्वारा ठाकुरबाड़ी गोसाईगांव में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोज हुआ ।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके की गयी । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कुमार क्लासेज व सृजन महिला समिति की निर्देशिका प्रिया कुमार तथा मुख्य अतिथि में लीडर स्पीक के सम्पादक डॉ अमित कुमार , दैनिक भास्कर के समाचार संपादक  लक्ष्मीकान्त दुबे , सावित्री पब्लिक स्कुल नवगछिया के निदेशक राम कुमार साहू,सी एन जी एन के अध्यक्ष  चन्द्रगुप्त साह थे ।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के अनमोल बातों की चर्चा की गयी । मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव की ओर से उत्कृष्ठ कार्य हेतु युवा प्रोत्साहन सम्मान 2017 से 31 युवाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  ग्रामीण सुभाष जायसवाल, गोसाईं गाँव पंचायत के सरपंच सियाशरण यादव , राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के समन्वयक आशीष कुमार ने भी युवा को प्रोत्साहित किया तथा स्वामी जी के अनमोल वचनों को बताया  ।  सबों ने  स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण बातों को रखा और इसपर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय नारायण झा ने की तथा मंच संचालन पूर्व युवा क्लव  संयोजक अमरनाथ झा ने किया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें युवा क्लव द्वारा 24 महीनें में 24 सामाजिक तथा बच्चों हेतु किये गए प्रोत्साहन प्रतियोगिता के बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम युवा सोमनाथ राहुल ,युवा संतोष ठाकुर , युवा कुणाल सिंटू , युवा सौरव यादव , युवा सत्यम यादव , युवा रजनी झा ,युवा नितीश शांडिल्य , युवा नितीश झा , युवा गौरव जायसवाल युवा सलोनी , युवा चेतना सहित क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार,उपसचिव संतोष गुप्ता ,सुनील कुमार,केशव पांडे,रचित गरोडिया, बिक्रम भुडोलिया,निशिस कुमार , दिगंबर झा , आकाश कुमार ,  रिशु रंजन , नितीश कुमार , जॉनसन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें