कुल पाठक

बुधवार, 25 जनवरी 2017

शर्मनाक : शरद यादव के बोल, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत

GS:   
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं.
चुनावी बयार के बीच जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. एक कार्यक्रम में शरद यादव ने वोट की इज्जत को बेटी की इज्जत से बड़ा बता दिया.

मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम में शरद ने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, लेकिन वोट एक बार बिक गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता.
कार्यक्रम में शरद राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर के बारे में बड़े पैमाने पर जगह-जगह समझाने की जरूरत है. बेटी की इज्जत से बड़ी वोट की इज्जत है. अगर एक बार वोट बिक गया तो आने वाला सपना पूरा नहीं हो पाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें