कुल पाठक

रविवार, 29 जनवरी 2017

बिहार का पहला हृदय प्रत्यारोपित बालक जानकर आप भी कह उठेंगें, गर्व हैं ऐसे बिहारी बालक पर

GS:

मनुष्य के तन में हृदय का सबसे अहम भूमिका होता हैं यदि ह्रदय में दिक्कत आ जाए तो इंसान को मौत के मुँह में जाने से भी कोई नहीं रोक सकता  । गोसाईं गाँव के पंकज कुमार झा ' मुन्ना ' का सुपुत भार्गव झा उर्फ़ ईशु  जो 2वर्ष पहले महज 8 वर्ष का था जिस समय उसके ह्रदय में दिक्कतें आई । माता पिता ने बालक को निजी क्लीनिक में दिखाया । डॉक्टर ने बड़े शहर के डॉक्टर के पास रेफर कर दिया । डॉक्टर ने बताया कि भार्गव काफ़ी कम उम्र का हैं 8 वर्ष के इस बालक के इस जटिल समस्या  का इलाज संभव नहीं हैं । यह सुनते ही माता-पिता के होश उड़ गए । मगर इस पुत्र को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहते थे । आखिरकार चेन्नई के बड़े अस्पताल में काफी खर्च के बाद बिहार का पहला ह्रदय प्रत्यारोपित HEART TRANSPLANT बालक भार्गव ने अपनी नई जीवन की शुरुवात की ओर विजेता बनकर भागलपुर के होली फैमिली स्कुल के 6 कक्षा में पढाई कर रहा हैं । बालक के इस महान चुनौती स्वीकार कर नवजीवन जीने वाले भार्गव को गोसाईं गाँव समाचार उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ।

इस होनहार बालक नें अपनी एक कविता की भी रचना की हैं , जिससे पढ़कर आप गर्व करेंगें ।

बिहार के इस गौरवशाली 10 वर्षीय बालक भार्गव झा को सलाम ....

आप जियो हजारो साल ये पूरी दुनिया की है आरजू ..... Happy birthday to you...

भार्गव के जन्मदिवस पर विशेष ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें