कुल पाठक

बुधवार, 18 जनवरी 2017

नवगछिया : तक़रीबन 2 लाख से अधिक लोग होंगे मानव श्रृंखला में शामिल,96 किलोमीटर के दायरे में बनेगी मानव श्रृंखला : अनुमंडलाधिकारी

GS:

नवगछिया अनुमंडल में सेक्टर व जोनल को किया गया चिन्हित

नवगछिया : मध निषेध दिवस को लेकर 21 जनवरी को पूरे बिहार में जहां मानव श्रृंखला बनाइए जानी है, वहीं नवगछिया अनुमंडल में भी मानव श्रृंखला को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है. नवगछिया अनुमंडल में मानव श्रृंखला में लगभग दो लाख लोग हिस्सा लेंगे, जो आपस में एक बड़ी चेन को बनाएंगे. यह मानव श्रृंखला गंगा पुल तक रहेगी. नवगछिया अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में मानव श्रृंखला आपस में जुड़ी हुई रहेगी. वही मालूम हो कि मानव श्रृंखला को लेकर को लेकर नवगछिया में लगभग 60 हजार लोग, खरीके से 20 हजार, गोपालपुर से 32 हजार, इस्माइलपुर से 8 हजार, रंगरा से 24 हजार, बिहपुर से 28हजार व नारायणपुर से 20 हजार लोग इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लेंगे. वही मानव श्रृंखला को लेकर सेक्टर जोनल बनाए गए हैं.  जिसमें जिसमें नारायणपुर के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 100, 7 सब जोनल ,50 कोऑर्डिनेटर एक जोनल नियुक्त किया गया है. वही बिहपुर के 14 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 140 सेक्टर 10 सब जोनल 75 कोऑर्डिनेटर व एक जोनल नियुक्त किया गया है. खरीक के 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 100 सेक्टर 7 सब जोनल 50 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. नवगछिया के 30 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 300 सेक्टर,21 सबजोनल, 150 कोऑर्डिनेटर एक जोनल बनाया गया है. रंगरा चौक के 12 किलोमीटर के दायरे में 120 सेक्टर 8 सब जोनल 6 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. गोपालपुर के 16 किलोमीटर क्षेत्रफल में 160 सेक्टर 7 सब जोनल 80 कोऑर्डिनेटर एक जोनल को नियुक्त किया गया है. इस्माइलपुर के 4 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 40 सेक्टर 3 सब जोनल 20 कोऑर्डिनेटर 1 जोनल को नियुक्त किया गया है. अनुमंडल के 96 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 960 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा 637 जोनल बनाया गया है और 485 कोऑर्डिनेटर में 7 जोनल को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मानव श्रृंखला को लेकर अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिस पर 24 घंटे नजर रहेगी.

क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल को सैक्टर, सब जोनल, कोऑर्डिनेटर  के तहत बांटा गया है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार अनुमंडल परिसर से जागरूकता  रैली भी निकाली जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें