कुल पाठक

रविवार, 15 जनवरी 2017

पीरपैंती : भागलपुर के एक प्रयास का  दुबौली गाँव में लगा रक्तदान शिविर

GS:

एक प्रयास भागलपुर एक ऐसा संस्थान है जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। एक प्रयास द्वारा रक्तदान शिविर का नतीजा है जहां रक्तदान करने वालें अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सकें और जहां से जरूरतमंदो की जरूरत पूरी हो सके।
रक्तदान शिविर में रक्तदान कर आप किसी की जान बचाते है, आपका यह छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। ऐसे ही प्रयासों को अमलीजामा पहनाने के लिये एक प्रयास एवम किसान चक्र के बैनर के तहत पीरपैंती के दुबौली गाँव में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

रक्तदान की पूरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पीरपैंती के BDO राकेश कुमार गुप्ता,डॉ अमित कुमार,रशिम कुमारी, मुम्फा सिंह, रौनक दुबे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । आर डी पी हाई स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ |

रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एक प्रयास के चैयरमैन अमित कुमार ने रक्तदान को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूसरों के जीवन के लिए किये गये त्याग से जहां आपसी प्रेम और भाईचारा बढता है वहीं जो सबसे महत्वपूर्ण कि यह रक्तदान किसी को नया जीवन देता है और सिर्फ यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए रक्तदाता द्वारा किया गया महान कार्य है।

किसान चक्र के संस्थापक रौनक कुमार ने बताया कि इस प्रकार का आयोजनं हमारे गाँव में पहली बार संभव हो सका हैं जिसमे गाँव के युवाओं का सहयोग अभूतपूर्व हैं |

इस अवसर पर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि रक्तदान से हम किसी की जान बचा सकते है, रक्तदान से प्राप्त होने वाले आनंद को स्वयं ही महसूस किया जा सकता है।

इस ख़ास अवसर पर रौशन दुबे, शुभांकर बागची, देवब्रत घोष, सौरभ तिवारी , आनंद, अमित, तरुण, मृतुन्जय, हरिओम, बंटी आदि का सहयोग सराहनीय रहा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें