कुल पाठक

शनिवार, 5 नवंबर 2016

भागलपुर : आर्यभट्ट कोचिंग संचालक की पुत्री का अपहरण , 70 लाख की फिरौती मांगी

भागलपुर जिलें में अपराध रुकनें का नाम ही नहीं ले रहा हैं । प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ घटना घटित होता रहता हैं । भागलपुर के आर्यभट्ट सह आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक की पुत्री सह एमबीबीएस के एक छात्रा के अपहरण की खबर के बाद से सनसनी का माहौल हो उठा हैं । भागलपुर शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र से कर्नाटक के बेलगाम में एमबीबीएस पीजी की पढाई करने वाली शाश्वती उर्फ छोटी कुमारी शुक्रवार शाम से ही गायब है. परिजनों ने शाश्वती के अपहरण की आशंका व्यक्त की है.

अपहृत शाश्वती के पिता आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल और इंस्टीट्यूट चलाते हैं. जानकारी के मुताबिक शाश्वती कल शाम अपने पापा के घर से तिलकामांझी के लालबाग स्थित अपने दादाजी से मिलने गयी हुई थी और वहां से घर के लिए निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी.

परिजनों ने खोजबीन करने के बाद तिलकामांझी थाना सहित वरीय पुलिस अधीक्षक को लापता होने की जानकारी दी, इधर पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों की मानें तो फिरौती के एवज में 70 लाख रूपये की मांग की गयी है, लेकिन मामले में घरवाले इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
पत्रकारों  से बातचीत में आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट के संचालक ने अपहरण और फिरौती मांगे जाने की पुष्टि की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें