कुल पाठक

शुक्रवार, 11 नवंबर 2016

नवगछिया में बैंक की कथा  : घडी में बजे 4 लगी गेट में ताले , बिचौलियों की शुरू हुई अपनी खेल

GS:

नवगछिया बाजार क्षेत्र के कई बैंकों में ₹1000 व ₹500 की नोट की अदला-बदली में अब  बिचौलियों नें अपना भूमिका अदा शुरू कर दिया हैं । संध्या चार बजनें के साथ ही सभी बैंकों के गेट में सुरक्षाकर्मी अंदर से ताला लगा रहा हैं । कतार में खड़े लोग भी समय समाप्ति पर कोसनें के साथ बाहर निकल रहे हैं । लगभग 5 घंटे लाइन में लगनें के बाद भी कई लोगों के रूपये जमा नहीं होनें के कारण काफी रोष आ गया । नवगछिया के बैंकों में बिचौलियों द्वारा पैसे लेकर काम करवाया जा रहा हैं बिचौलिया  नोट का बंडल पहलें ही अंदर रखकर पैसे जमा करवाये जा रहा हैं । जबकि नियमानुसार सिर्फ ग्राहक के खुद के खाते में ही नोट जमा किये जा सकते हैं

विभिन्न बैंक द्वारा ग्राहक को सीधे मोबाइल  मैसेज कर देनें के वावजूद भी बैंक 4 बजे के बाद गेट खुला नहीं छोड़ रहा व ग्राहकों को बैंक प्रवेश नहीं करा रहा हैं ।
नवगछिया के भारतीय स्टेट बैंक में कई ग्राहक धक्कम- धुकी करते नज़र आ रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें