कुल पाठक

शनिवार, 5 नवंबर 2016

नवगछिया : छठ पोखर घाट पर देवी जागरण का आयोजन

GS:
लोकआस्था का सबसे  महापर्व छठ पूजा को लेकर जहाँ सभी घाटों पर साफ सफाई को लेकर श्रद्धालु जुड़े हुए हैं तो वहीं नवगछिया रेलवे स्टेशन   के दक्षिण की ओर रेलवे परिसर में हर साल की भांति नया टोला के श्रद्धालुओं द्वारा छठ पर्व मनाया जाता है, इस बार छठ पर्व के मौके पर इस घाट पर नयाटोला के वासियों द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है, देवी जागरण में भागलपुर व धनबाद की टीम द्वारा भक्ति संगीत द्वारा वातावरण भक्तिमय किया जायेगा, जागरण का आयोजन छठ पर्व के पहली अर्ग के शाम से ही किया जा रहा है, वहीं नवगछिया नयाटोला में छठ घाट को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि नवगछिया प्रशासन द्वारा दुपक्षीय व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि पिछले कई सालों से रेलवे परिसर में ग्रामीणों की मदद से घाट तैयार कर छठ पर्व मनाया जाता है मगर प्रसासन द्वारा इस घाट पर किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया जा रहा है, जबकि सैकड़ों परिवार द्वारा इस घाट पर छठ पर्व मनाया जाता है ।

साभार : मनीष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें