कुल पाठक

सोमवार, 14 नवंबर 2016

बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, मौके पर बच्चियों नें प्रस्तुत की एकांकी

GS:

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के  अवसर राष्ट्रीय ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित गोसाईं गाँव समाचार एवं युवा क्लव गोसाईं गाँव की ओर से  बाल दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव  श्री कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें चित्रकला  प्रतियोगिता एवं बच्चियों द्वारा एकांकी "दहेज़ एक अभिश्राप " का मंचन किया गया । कार्यक्रम में  सर्वप्रथम स्वतंत्र भारत के प्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दिया जलाकर उन्हें नमन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार क्लासेज के निर्देशक प्रिया कुमार एवं डॉ ए कुमार इंस्टिट्यूट के निर्देशक अमित कुमार थे ।  चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली की भूमिका में राम बहादुर यादव , निशिश कुमार , दिगंबर झा , राजेश राजवीर , सूरज कुमार व आकाश कुमार थे । चित्रकला प्रतियोगिता में पहलें स्थान पर मनीष कुमार , दूसरे स्थान पर अंशु कुमार तथा तृतीय स्थान पर अभिनाश कुमार रहें ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नें कहा कि बच्चे नेहरू जी को काफ़ी पसंद थे , बच्चों को प्रोत्साहित अवश्य करना चाहिए , इससे बच्चों में मानसिक व बौद्धिक विकास होता हैं ।

प्रतियोगिता कार्यक्रम के पश्चात गोसाईं गाँव की बच्चियों द्वारा लघु एकांकी " दहेज़ एक अभिश्राप" का मंचन किया गया , एकांकी में बच्चियों नें दहेज़ प्रथा को पूरी तरह से  मिटाने की अपील की । नाटक में विवाह के सीन पर सबनें ताली बजा कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया  तो वही दहेज़ के कारण मंडप पर शादी टुटनें पर तथा दुल्हन द्वारा एक अपील की "बेटी की शादी उसी घर में जिस घर में दहेज़ नहीं दुल्हन चहिये पर"  कई महिला दर्शक के आँखों में आंसु  छलक आये ।

कार्यक्रम के मुख्य उदघोषक शिक्षक अमरनाथ झा एवं उदघोषक युवा क्लव के संयोजक सह गोसाईं गाँव समाचार के संपादक बरुण बाबुल थे ।

कार्यक्रम में सभी बच्चों को पारितोषिक प्रदान किया गया। उत्कृष्ट प्रतिभा हेतु कुमार गौरव व शशांक झा को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में गोसाईं गाँव पंचायत के मुखिया धनंजय यादव , आशीष कुमार , अजय कृष्ण झा , भवानंद झा , मनोज झा ,  विपिन कुमार , सौरव पराशर, गौतम यादव  सहित युवा क्लव के विनीत वर्मा , अमित कुमार , नितीश कुमार , पिंटू झा सहित दर्जनों युवा व सैकड़ो बच्चे उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें