कुल पाठक

शनिवार, 19 नवंबर 2016

अजीब एप्प : नए 2000- 500 के नोट दिखते ही एप्प शुरू कर दे रहा हैं मोदी जी का भाषण

GS:

गत 9 नवम्बर से नये नोट ₹2000 व ₹500 के भारत में लागू होनें के बाद से ही एक एप्प नोट पहचानते ही भाषण शुरू कर दे रहा हैं । इस नई और मजेदार एप का नाम है ‘मोदी कीनोट’, यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के अब तक 6,500 डाउनलोड्स भी हो चुके हैं।
जिससे जाहिर है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एप में प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो है। लेकिन वो वीडियो हर कोई नहीं देख सकता है।

Apps : modi keynote

एप में दी गई इस वीडियो में पीएम मोदी कालेधन के ऊपर भाषण देते हुए नज़र आएंगे। खास बात यह है कि भाषण तभी आपके सामने आएगा जब आप इस पर 2000 और 500 रुपए के नए नोट स्कैन करेंगे। यदि आप किसी पुराने नोट को स्कैन करना चाहेंगे तो आपको वीडियो दिखाई नहीं देगा।

नए नोट को स्कैन करते हुए वीडियो अपने आप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, लेकिन फोन हिलते ही या ज़ूम करते हुए वीडियो आपके सामने से चला भी जाएगा।

यदि आप भी मोदी कीनोट एप का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे। करना है आपको अप्प्स शुरू कर कैमरे से नोट स्कैन करना फिर क्या शुरू हो गया मोदी जी भाषण

नोट : ध्यान रखें कि यह एप केवल मजे के लिए बनाई गई है, इस एप से यह नहीं पता लगाया जा सकता है कि नोट असली है या नकली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें