कुल पाठक

सोमवार, 14 दिसंबर 2015

लालू यादव ने किया मोदी सरकार का साथ देने का ऐलान ।

औरंगाबाद : बिहार चुनाव में शानदार जनादेश हासिल करने वाले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। संसद में अपने महत्वाकांक्षी जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) बिल पर मोदी सरकार को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने नीतीश के साथ-साथ मोदी सरकार के बिल का समर्थन किया है।

'खतरनाक है बीजेपी-आरएसएस मॉडल'

सोमवार को हिच्छन बिगहा गांव में राव रणविजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू ने कहा, 'हम हर अच्छे काम का समर्थन करते हैं।' हालांकि केंद्र सरकार पर पिछड़े राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का मॉडल खतरनाक है।

गुस्से में है मोदी सरकार- लालू

लालू ने कहा कि बिहार में हार से मोदी सरकार गुस्से में है। इसके चलते इंदिरा आवास योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कटौती कर दी गई। इसके अलावा हाल ही में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिये जापान के साथ हुए समझौते पर उन्होंने कहा कि देश पहले से कर्ज के बोझ तले दब रहा है, ऊपर से और कर्ज लादा जा रहा है। लालू ने दिल्ली में शकूरबस्ती इलाके में गरीबों का आशियाना उजाड़ने के लिये रेलवे पर भी जमकर हल्ला बोला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें