कुल पाठक

शनिवार, 12 दिसंबर 2015

पीएम मोदी के साथ आबे ने भी की गंगा की पूजा ।।


वाराणसी. काशी के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 मिनट तक गंगा आरती देखी। इसके पहले दोनों ने दूध और जल और पुष्‍प गंगा में अर्पित किए। इसके बाद मां गंगा का पंचोपचार पूजन किया। दोनों पीएम की कलाई में पुजारियों ने कलावा बांधा।
 
खास बात ये रही कि जापानी पीएम शिंजो आबे पीएम मोदी को श्लोक पर ताल देते देखकर खुद भी ताल देते नजर आए। इस दौरान मोदी ने शिंजो आबे को गंगा आरती का महात्म्य भी बताया। गंगा आरती के दौरान श्लोक और संगीत सुनकर दोनों पीएम झूमते नजर आए।
 
भारतीय संस्‍कृति से जापानी पीएम हुए रूबरू
सांस्‍कृतिक प्रस्‍तुति में एक ओर जहां ढोल-तासे बजाए जा रहे थे तो दूसरी ओर मंच पर कथक, भरत नाट्यसम की प्रस्‍तुति हो रही थी।  इसके अलावा भारत रत्‍न उस्‍ताद बिस्‍मिल्‍लाह खां के बेटे जामिन हुसैन खां ने शहनाई का वादन किया। दूसरी ओर, वहां मौजूद बौद्ध भिक्षुओं ने तिब्‍बति वाद्यसयंत्र तुगसेन का वादन कर शिंजो को अभिभूत कर दिया। इस तरह पीएम शिंजो आबे भारतीय नृत्‍य और संगीत की परंपरा से रूबरू हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें