कुल पाठक

सोमवार, 19 सितंबर 2016

बाढ़ त्रासदी : 25 दिनों के बाद आई गोसाईं गाँव में बिजली , बच्चों ने ताली बजा कर किया ख़ुशी का इज़हार ।

गोसाईं गाँव समाचार  GS : 25 दिनों का ब्लैक आउट  होने के बाद विगत 26 अगस्त से गायब बिजली , आज 19 सितंबर के संध्या 5:35 में आई । बिजली आने के साथ ही गाँव के बच्चे ताली बजा कर झूमने लगे । चारों और ताली बजने की आवाज आने लगी । कुछ बच्चे तो ख़ुशी झूमने लगे ।

ज्ञात हो की लक्ष्मीपुर बांध 25 अगस्त जन्माष्ठमी की रात्रि टुटा था । और 26  अगस्त के महज़ दोपहर तक में ही बाढ़ का पानी गाँव में लबालब भर गया था ।बाढ़ की त्रासदी के 25 दिन के बाद नवगछिया पावर सब स्टेशन ने गोसाईं गाँव , सिंघिया मकंदपुर , सहित पूरे अनुमंडल में विधुत आपूर्ति प्रारंभ की गयी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें