कुल पाठक

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

मोमबत्ती के सहारे हो रही बच्चों के परीक्षा की तैयारी ।

मोमबत्ती के सहारे हो रही बच्चों के परीक्षा की तैयारी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की तबाही से बदहाल हुई बिजली की स्थिति ने बच्चों की पढाई को चौपट कर दिया हैं । दिन में बच्चे भलें अपने विद्यालय में पढाई कर लें । मगर संध्या की पढ़ाई बिलकुल नहीं होने के कारण अभिभावक के चेहरे पर चिंताएं की लक़ीर खींची हुई दिखाई दे रही हैं । नवगछिया अनुमंडल के कई निजी विद्यालय ने अपने SA1 परीक्षा की परीक्षा तिथि के साथ समय तालिका भी जारी कर दी हैं । जिससे ग्रामीण इलाके के अभिभावक काफ़ी परेशान हैं क्योंकि बाढ़ और बिजली की महाबदत्तर स्थिति से पढाई व परीक्षा की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही है। मोमबत्ती के सहारे किसी तरह बच्चों के द्वारा स्कुल का गृहकार्य बस पूरा हो रहा हैं । नवगछिया के बाल भारती विद्यालय , सावित्री पब्लिक स्कूल , बाल भारती स्कूल सहित कई विद्यालय  में 22 सितंबर व 23 सितंबर से परीक्षाएं प्रारंभ होनें को हैं । मगर बच्चों की तैयारी बिलकुल नहीं हो पा रही हैं । एक अभिभावक ने गोसाईं गाँव समाचार को बताया की एक विद्यालय को उनोहने अनुरोध किया मगर उनका जबाब नजरअंदाजी ही रहा , जिससे वो काफ़ी चिंतित हो रहे है बच्चों के शिक्षा हेतु ।

ज्ञात हो की अभी भी नौगछिया स्टेशन के समीप नया टोला समेत कई जगहों पर घरों में पानी हैं जिसे निकालनें की कठिन मसक्कत जारी हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें