कुल पाठक

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

पानी निकासी : बड़े सेलिब्रेशन के इंतजार में टकटकी लगायें नवगछिया को मिला छोटा लॉलीपॉप ।

पानी निकासी : बड़े सेलिब्रेशन के इंतजार में टकटकी लगायें नवगछिया  को मिला छोटा लॉलीपॉप ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया अनुमण्डल से पानी निकालना प्रशासन का सर दर्द बनते बनते अब माइग्रेन की स्थिति पर उतर आया हैं । लगातार 4 दिनों से मोटर पम्पिंग सेट द्वारा पानी निकालने का मसक्कत जारी हैं । धनबाद से आने वाला एक बहुत बड़ा मशीन की बातें डेरी मिल्क के बदले लॉलीपॉप मिलनें  वाली कहानी हो गयी हैं ।
धनबाद से आया मशीन पहले से कार्य कर रहें मशीन से छोटा और छोटी बौछार वाली मशीन हैं । जिससे और अधिक समय लगनें वाली प्रश्न उठनें लगी हैं । कई दिनों से यह बातें लोगों की जुबा पर थी की धनबाद से एक बड़ा मशीन आएगा तो चंद घंटों में पानी एक तरफ़ से दूसरी तरफ फेंक देगा मगर यह अनदेखी कहानी का अनदेखा सपना बन कर रह गया । गत 4 दिनों से चल रहे पम्पिंग मशीन ने काफ़ी मात्रा में पानी दूसरी तरफ़ निकालनें में  तेजी लाई हैं । मगर पानी का सैलाब इतना ही अधिक हैं कि इसमें कई दिनों का  समय लग सकता हैं । अनुमंडलीय पदाधिकारी द्वारा पहले से लगाया गया NTPC कहलगांव का मशीन ही कार्य को अंजाम देनें में सफ़ल साबित होनें को होगी ।  नवगछिया अनुमण्डल व जेल परिसर जलमग्न हैं । समस्त कार्यालय में जल जमाव  हैं । अनुमंडलीय प्रशासन के पदाधिकारी अपने अस्थाई जगहों पर निवास कर रहें हैं । मकंदपुर चौक के कटाव स्थल पर पुलिस के जवान तैनात हैं । नवगछिया बाजार में भारी वाहन प्रवेश  वर्जित हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें