कुल पाठक

शनिवार, 17 सितंबर 2016

विश्वकर्मा का हुआ अवतार मानव कल्याण के लिए : शास्त्री जी महाराज ।

विश्वकर्मा का हुआ अवतार मानव कल्याण के लिए : शास्त्री जी महाराज ।

गोसाईं गाँव समाचार GS
राजेंद्र कॉलोनी में 11सितंबर से 17 सितंबर तक चल रहे विश्वकर्मा कथा ज्ञान यज्ञ का आज समापन हो गया । कथा ज्ञान यज्ञ में गुजरात के सुरेंद्र नगर से नवगछिया पधारे  श्री शास्त्री जी महाराज के द्वारा मानस कथा कहीं जा रही हैं आज कथा के दौरान श्री शास्त्री जी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का अवतार मानव कल्याण के लिए ही हुआ हैं । यज्ञ समिति के संयोजक उमेश शर्मा ने बताया की कथाकार द्वारा प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा पाठ प्रवचन व झांकी दिखाई की जाती हैं ।  संध्या 7 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाता था ।  आज यज्ञ का समापन हो गया । कल 18 सितंबर को प्रतिमा व 108 कलश का विषर्जन शोभा यात्रा के साथ गोसाईं गाँव के गंगा घाट पर विषर्जित किया जायेगा । भक्ति के इस सैलाब में  नवगछिया का राजेंद्र कॉलोनी भक्ति में सराबोर हो रहा हैं । कथा ज्ञान यज्ञ में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के अध्यक्ष उमेश  शर्मा , सत्यनारायण शर्मा , विजेंदर शर्मा , बबलू शर्मा सहित कई कार्यकर्त्ता समेत कई सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें