कुल पाठक

बुधवार, 21 सितंबर 2016

अजीब : G for Google

G for Google

आप सभी गूगल को जरूर जानते होंगे ।
कमसे कम हर रोज मुलाकात होती ही होगी.... अपने नाम से ज्यादा गूगल का नाम याद हो गया है ।
क्यों नहीं ???
सबकुछ मिलता है उसके पास जो भी आपको चाहिए ...
बस आपको अपनी इच्छा को टाइप करना है।
गूगल प्रगट होते ही आपको कहता है मांगो क्या मागते हो ........ बस आप मांगते जाइये ।

गूगल बाबा की जय बोलिए .......!!!
आज दुनिया में लाखों लोग इंटरनेट की दुनिया से जुड़े हैं । अब तो आपकी कंप्यूटर से आपकी मोबाइल तक पहुच गया है , वहां भी गूगल की पहुच है ।
गणित के सवाल हो दुनिया के समाचार हो , किसी का पता हो, मनोरंजन या या आपके ऑफिस का कोई काम हो आदि ..,सब आपको यहाँ से मिलता है , वो भी आपकी भाषा में ।
आपके किचन में रेसिपी बताता हुआ भी आपको मिल सकता है
इन्टरनेट का मतलब गूगल हो गया है , आने वाले समय में बच्चे G फॉर Google पढ़ते मिले तो चौकियेगा मत ।
बस गूगल युग का तमाशा देखते जाइये ।

साभार : कौटिल्य दत्त ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें