कुल पाठक

सोमवार, 24 जुलाई 2017

पूर्णिया : 2 करोड़ रुपये के गांजा 950 किलो सहित 1लाख रुपये के साथ 8 लोग गिरप्तार

Gosaingaonsamachar

इरादे बुलन्द और ज़ज्बा जवान हो तो क़ामयाबी खुद चलकर पास आती है ..

पूर्णियाँ पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी और उनकी टीम के साथ तो ऐसा ही है.....

एक के बाद एक सफलता के पीछे भी उनकी सफल कप्तानी ही राज़ है.....

अन्तरराज्यीय 08 गांजा तस्कर गिरफ्तार।

950 किलो गांजा एवं एक लाख रूपया बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1-गवास्कर राय पिता श्याम सुन्दर राय साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ। 
2-रंजीत कुमार पिता अनील प्रसाद जायसवाल साकिन-सुगठिया बाजार,थाना-गोपालपुर ,जिला-भागलपुर (नवगछिया)
3-सिन्टु मोचारी पिता रमेश मोचारी साकिन-अलीपुर,थाना-समुक तोला,अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
4-सुभंकर दास पिता निरंदर दास साकिन-दक्षिण चौक मारी,थाना-कुमार ग्राम,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
5-सुशांतो राय पिता जयंतो राय साकिन-थाना-समुक तोला,जिला-अलीपुर द्वार (पश्चिम बंगाल)
6-जीवछ शर्मा पिता सन्तु शर्मा साकिन-श्रीनगर,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ ।
7-मो0 अब्बास पिता मो0 कलीम साकिन-मखनाहा,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
8-पंकज कुमार गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता साकिन-   काॅपरेटिव बाजार,थाना-के0नगर (श्रीनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
प्राथमिकी :- के0नगर (श्रीनगर) थाना कांड संख्या-396/17,दिनांक-24-07-17,धारा-20/22 N.D.P.S Act

                बरामदगी :-
1- 950 किलो ग्राम गांजा।
2- बोलेरो गाड़ी नं0-BR-11 M -4300
3-ट्रक नं0 -AS-01 GC-9593
4-मोबाईल 10 (दस) सेट।
5-एक लाख रूपया नगद।

        घटना की संक्षिप्त विवरणी :
पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के निर्देशन में पूर्णियाॅ पुलिस मद्ध निषेध अभियान को कार्रगर ढ़ंग से लागु करने हेतु कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है।

       दिनांक-23-07-17 को गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर राज्यिय गांजा तस्कर गांजा की खेप को ट्रक से लेकर आ रहे हैं।
सूचना के आलोक में जिले कराते हुए तस्कर की गिरफ्तारी हेतु जाल बिछाया गया था। इमली चौक,श्रीनगर के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो गाड़ी नं0-BR -11 M-4300 एवं उसके पीछे चल रहे ट्रक नं0-AS-02-GC-9593 पुलिस बल को देखकर काफी तेजी से चकमा देकर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा करते ट्रक एवं बोलेरो सवार 08 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ किया गया तथा गाड़ी की तलासी लिया गया।
तलाशी के क्रम में ट्रक के बाॅडी के अन्दर चदरा को वेलडिंग कर बाॅक्स बनाया गया था जिसके अन्दर 950 किलो ग्राम गांजा था।
गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से एक लाख रूपया एवं 10 मोबाईल सेट बरामद किया गया है।
पकड़े गए आठ तस्कर में तीन पश्चिम बंगाल के मुख्य सपलायर हैं।
इस अंतर-राज्ययी गैंग द्वारा सीमांचल के सभी जिलों तथा भागलपुर नवगछिया में मुख्य रूप से कारोबार किया जाता था।
पूछताछ में ख़ुलासा हुआ है कि यह गांजा की खेप रानीगंज (अररिया) ले जाया जा रहा था।
बरामद गांजा का मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें