कुल पाठक

गुरुवार, 27 जुलाई 2017

नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय के सामने NH31 पर ट्रक से 1 की कुचल की मौत वहीं 3 घायल

Gosaingaonsamachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के NH31 पर सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं । गुरुवार के अहले सुबह नवगछिया अनुमंडल कार्यालय  के सामने खड़ी ट्रक के अंदर काम कर रहें खालसी की जहां दबकर मौत हो गयी वहीं अन्य 3 लोग घायल हो गए । टैंकर नें खड़े ट्रक JH 12 C 3569 में पूर्णिया की और से आ रही टैंकर डब्लू बी 11 डी 4009 ने जोरदार धक्का मारा. जिसके बाद खडे ट्रक के नीचे काम कर रहे खलासी की सहरसा जिला के सौरबाजार थाना के सिरहा टोला निवासी  मोहम्मद नाबुद्ध का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीँ टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलनें के साथ ही  मौके पर पहुची नवगछिया पुलिस ने शव और घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुचाया. अनुमंडल अस्पताल में घायल टैंकर चालक भोजपुर जिला के कोल्बर थाना के पंचगछिया निवासी मुंडेव भगत के पुत्र हरेंद्र भगत ने बताया कि हाइवे स्थित अनुमंडल कार्यालय के सामने एक ट्रक खरी थी और वो अपना टैंकर पूर्णिया की और से चलाते हुए नवगछिया की ओर आ रहा था मगर अचानक अनुमंडल कार्यालय के सामने टाटा 407 आ जाने की वजह से उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और खडी ट्रक में जा टकराई. वहीँ टैंकर के बीच आयी टाटा 407 बी आर 10 जी ए 3062 भी टैंकर में जा टकराई जिससे चालक सहित  खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वही  अनुमंडल अस्पताल में ट्रक चालक मधेपुरा जिला के बिर्निया निवासी मोहम्मद इब्राहम ने बताया कि मृतक मोहम्मद नसीम उसका साला है जो महज 12 दिन से ट्रक में साथ था. ट्रक मधेपुरा के बिजेंद्र साह की है. चालक ने बताया कि ट्रक खराब होने के बाद एक स्टाफ राहुल दूसरी गाड़ी से जैक ले आया जिसे मृतक ने ट्रक के नीचे लगाकर गाडी को उठा लिया था. टैंकर के धक्के से ट्रक के नीचे काम करने के दौरान उसका सिर ट्रक के चक्के की नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी उसने बताया कि वह घोघा से डस्ट लेकर मधेपुरा जा रहा था. पुलिस दवारा शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया. अनुमंडल अस्पताल आये मृतक के पिता मोहम्मद नोबुद्ध आलम ने बताया कि उसे 6 पुत्र है जिसमे की मृतक पांचवे नंबर पर था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें