कुल पाठक

रविवार, 30 जुलाई 2017

गोसाईं गाँव की बच्चियों नें भेजा सरहद के जवानों के लिए राखी

Gosaingaonsamachar

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईं गाँव में गाँव की नन्हीं मुन्नी बच्चियों द्वारा सरहद पर तैनात वीर जवान के लिए गाँव में रक्षाबंधन मनाया तथा जवानों के लिए राखी भेजा गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें बच्चियों द्वारा पहलें तिरंगें के रंग से खूबसूरत रंगोली बनाई गई । फिर रक्षाबंधन के लिए थाली में मोली चंदन साथ दिया जलाया गया । बच्चियों की टोली द्वारा हाथ में तिरंगा झंडा लिए सर पर तिरंगें रंग की टोपी पहलें  पूरे गांव में फेरी लगाया गया जिसमें  300 से अधिक राखी को इकट्ठा किया गया बच्चियों में सलोनी , पूजा ,मीठी ,रिया , प्रिया, प्रियल , वैष्णवी , कुक्कू , टीपू सहित कई दर्जन बच्चियां उपस्थित थी ।

मौके पर बच्चियों के सहयोग में युवा क्लव गोसाईं गाँव के संयोजक बरुण बाबुल , सोमनाथ राहुल, गोलू वर्मा ,संतोष ठाकुर , मोनू कुमार , राहुल , हिमांशु झा सहित कई युवा उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें