कुल पाठक

रविवार, 2 जुलाई 2017

नवगछिया : श्रावण के पावन पर्व पर घाट ठाकुरबाड़ी में अष्टम अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ

नवगछिया :

शिव महा पुराण एवम लिंगमहापुराण का संगीतमय प्रवचन।

श्री सिया बल्लभ शरण जी प्रधानाचार्य श्री महंथ बैदेहीशरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया के द्वारा शिवमहा पुराण एवम डॉ श्रवण शास्त्री जी के द्वारा अट्ठारह पुराणों में 14 वा पुराण श्री लिंगमहापुरण का संगीतमय प्रवचन ।।  

दिनांक - ०९ जुलाई से 22 जुलाई २०१७ तक                    स्थान- बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया।।         

समस्त क्षेत्र की आम लोगों में शांति वेद मंत्रों के द्वारा वातावरण के प्रदूषण के निवारण एवम भोले नाथ के महाभिषेक के द्वारा रोगों से मुक्ति के लिए विगत 7 वर्षों से होने वाले इस अष्टम यज्ञ में  काशी के वैदिकों के द्वारा बाबा का महाभिषेक दूध, दही , शहद , शक्कर, घृत, भस्म , गन्ना रस , दूर्वा कुशा जल , गंगाजल, से सम्पन्न कराया जायेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ 9 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कलश शोभायात्रा के साथ दिन के 8 बजे होगी जो यज्ञस्थल से मुख्य मार्ग होते हुए सभी चओराहा होते हुए 11 बजे यज्ञ स्थल पर पहुंच कर गुरु पूर्णिमा के उत्सव भी मनाये जायेंगे। 10 जुलाई को 7 बजे से यज्ञ प्रारम्भ 12 बजे दिन से प्रथम अभिषेक होगा। कथा मंच का शुभारंभ सन्ध्या 3 बजे पूज्य गुरुदेव सन्त श्री सीताराम शरण (विद्यावाचस्पति) के द्वारा समकालीन ऋषि सन्त आगमानन्द जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति एवम वेद विभाग कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष डॉ विद्येश्वर झा के वैदिक मंगल पाठ एवम विशिष्ट आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न होगा इसी क्रम में नगर के इलेक्ट्रॉनिक एवम प्रिंट मीडिया के  सभी पत्रकार बन्धुओ को महारुद्र यज्ञ समिति के द्वारा उनके द्वारा समाज की दबी आवाज को प्रसारित कर समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान समारोह का भीआयोजन किया जायेगा ।

महारुद्र यज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक श्री संजय साह, सह संरक्षक- श्री प्रेमसागर यादव , अध्यक्ष - श्री बनवारी पंसारी , उपाध्यक्ष - त्रिपुरारी भारती , सचिव श्री प्रवीण भगत, मिलन कुमार, पंडित ललित जी, चन्दन सिंह , किशन भगत संयोजक - श्री संतोष यादुका , अजित कुमार , विश्वास कुमार , शंकर जायसवाल , गनपत भगत ,ओम भगत , विशम्भर झा , रीतू यादुका, पुष्पा अग्रवाल , आदी तन मन धन से यज्ञ की तैयारी में लगे हैं ।   यज्ञ में प्रधान यजमान श्री शिबू जायसवाल सपत्नीक । शिवपुराण के यजमान मनोज सिंह एवम लिंग महापुराण के सन्तोष यादुका रीतू यादुका होंगे। अभिषेक में प्रति दिन अलग अलग यजमान भाग लेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें