कुल पाठक

शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

ख़ुशख़बरी : नवगछिया स्टेशन पर इंदौर के लिए नई ट्रेन का ठहराव

Gosaingaonsamachar

भारतीय रेलवे द्वारा गुवाहाटी से इंदौर के लिए एक नई ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होगा । बारंबारता (साप्ताहिक एक्सप्रेस ) गाड़ी सं 19305 हर गुरूवार को इंदौर से खुलेगी जो शुक्रवार को नवगछिया आएगी और शनिवार को गुवाहाटी पुहॅचगी तथा ट्रेन संख्या 193506 बनकर रविवार को गुवाहाटी से खुलेगी जो नवगछिया सोमवार को आएगी और मंगलवार को इंदौर पहुँचेगी ।
इस रेलगाड़ी  के ठहराव होने से नवगछिया/ भागलपुर वासियों को उज्जैन ओर इंदौर सहित कामाख्या ओर गुवाहाटी जाने में सुविधा होगी ।

इस महत्वपूर्ण ट्रेन की शुरुआत ओर नवगछिया स्टेशन पर ठहराव के लिए भाजपा के नगर मंत्री मुकेश राणा नें बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के माननीय केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रुभ, रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा एवं राजेन गोहेन सहित भागलपुर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  धन्यवाद के पात्र हैं । जिनके सहयोग से नवगछिया को नई ट्रेन का ठहराव मिला हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें