कुल पाठक

गुरुवार, 13 जुलाई 2017

बिहार TET की हर हालत में होगी 23 जुलाई को परीक्षा , 16 जुलाई से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड : आनंद किशोर 

पटना

बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा-2017 का प्रवेश पत्र 16 जुलाई से अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट (www.bsebonline.net) या (www.biharboard.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थिति बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज कराने की व्यवस्था समिति ने की है।

परीक्षा 23 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में पेपर वन (कक्षा एक से पांच तक) तथा दूसरी पाली में पेपर टू (कक्षा छह से आठ तक) की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:30 तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 4:30 बजे के बीच होगी। जो अभ्यर्थी पेपर वन और दो दोनों के लिए आवेदन दिए हैं वह दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होंगे।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नेत्रहीन और वैसे विकलांग अभ्यर्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी या केंद्राधीक्षक अपने स्तर से नन-मैट्रिक लेखक की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसकी पूर्व सूचना समिति कार्यालय को भी दोनों स्तर से देनी होगी। विकलांग अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

राजधानी में बनाए गए 30 केंद्र

सूबे में सबसे अधिक राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15,555 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पेपर वन की परीक्षा में 2,446 और टू में 13,109 अभ्यर्थी शामिल हैं। सूबे में 348 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पेपर वन की परीक्षा में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए हैं। दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 30 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पेपर वन और टू दोनों की परीक्षा में शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें