कुल पाठक

शुक्रवार, 14 जून 2019

नारायणपुर : किसान चौपाल का आयोजन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर प्रखंड के
नगरपाड़ा पूरब पंचायत के सामुदायिक भवन में किसान चौपाल में  कृषि विभाग की सारी योजनाऔ की जानकारी दी गई । चौपाल के माध्यम से यह  संदेश देने की कोशिश की गई कि  "जैविक खेती अपनाना है। धरती अब करे पुकार मत जलाओ लार पुआर" किसान चौपाल में मुख्य विषय मिट्टी नमूना संग्रहण एवं मिट्टी जॉच प्रतिफल के आधार पर अनुमोदित उव्ररक का ही उपयोग करें। यांत्रिकरण योजना ,जैविक खेती प्रोत्साहन योजना ,उधामिक योजना, आत्मा योजना ,जो कृषक हितकर समूह पर एवं यांत्रिकरण योजना में समूह के माध्यम से कस्टमहायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए भी बल दिया गया।इसमें किसानों को 80% यंत्के क्रय पर अनुदान हैं।किसान चौपाल में प्रखंड कृषिपदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार विजय कुमार, भविश कुमार, बैजनाथ दास,ब्रजेश कुमार  प्रसुन कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें