कुल पाठक

शनिवार, 15 जून 2019

नारायणपुर : सीएलसी नहीं से प्रशिक्षु में असंतोष प्रायोगिक परीक्षा में पाँच सौ की वसूली का आरोप

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट


 नवगछिया -  नारायणपुर  प्रखंड के प्राथमिक शिक्षण  शिक्षा महाविद्यालय नागरपारा, नारायणपुर में सत्र 2015-2017, 2016-2018 के प्रशिक्षुओं ने   महाविद्यालय में बवाल काटा। प्रशिक्षुओं ने बताया कि इस सत्र के छात्रों को सीएलसी नहीं दिया जा रहा है। इसके प्रति प्राचार्य गंभीर नहीं है। प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा लगातार कॉलेज नहीं आते हैं। प्रायोगिक परीक्षा में पाँच हजार वसूला गया लेकिन संतोषजनक अंक नहीं दिया गया । कॉलेज में कालेजकर्मी की मनमानी चलती है। कोई सुविधा नहीं है। प्रशिक्षुओं ने प्राचार्य से मिलने का प्रयास किया तो प्राचार्य कक्ष में  नहीं थे। प्रशिक्षु खगड़िया, अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा से आये थे। दूर से आने पर भी सीएलसी नहीं मिलने से प्रशिक्षु में नाराजगी थी। प्रशिक्षु  बबलू भारतीपवन कुमार, ज्योति कुमार, पूजा साह, सर्वोत्तम कुमार, राजेश कुमार यादव, दिलीप यादव, वर्षा कुमारी, कुमार सौरभ, मैत्री स्मृति, निशा भारती, नीतू सिंह, खुशबू कुमारी ने बताया कि सीएलसी में भी नजराना की मांग किया जाता है। नजराना नहीं देने पर प्रशिक्षुओं को बार -बार वापस किया जाता है। प्राचार्य का पक्ष जानने के लिये उनके वेश्म में गया तो वह नहीं थे। प्राचार्य शंभुनाथ शर्मा ने मोबाईल पर बताया की प्रशिक्षु द्वारा लगाया गया सारा आरोप गलत है। किसी से प्रायोगिक परीक्षा में राशि की वसूली नहीं किया गया। सीएलसी के लिये नामांकन पंजी से सभी का नाम मिलान करवाया जाता है। सभी का तैयार किया जा रहा है। मैं नियमित महाविद्यालय आता हूँ, प्रशिक्षु कभी-कभी आकर अपनी मांग करता है। प्रायोगिक परीक्षा में प्रशिक्षु को मेधा के आधार पर अंक दिया गया है। अंक देने में लापरवाही नहीं किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें