कुल पाठक

शुक्रवार, 21 जून 2019

नारायणपुर  में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराया गया योग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर - प्रखंड के एल एनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर एवं जे पी कॉलेज नारायणपुर परिसर सहित शुक्रवार की सुबह पॉचवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस   पर प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों एवं बुद्धिजीवी वर्ग के महिला व पुरुष ने बड़ी संख्या में अहले सुबह मैदान पहुंच योग में भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर किया गया. योग कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय नगड़पारा,स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा, शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया, ईआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर, सेक्रेट हार्ट एकेडमी  भ्रमरपुर, सहित अन्य बिधालय एवं कोचिंग संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया. महिला कॉलेज भ्रमरपुर में योग दिवस का कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें 70 छात्रा एवं 35 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है यह शरीर ही नहीं बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है योग से हमें अनुशासित जिंदगी जीने की सीख मिलती आज पूरी दुनिया में योग का कार्यक्रम चल रहा है. साथ ही कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दी गई अनमोल थाती है जिसके बल पर बिना खर्च के हम स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ भारत सशक्त भारत समृद्ध साली भारत बनने में सहयोग कर सकते हैं. मौके पर प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा,एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र,प्रो प्रभात, रंजन ठाकुर, प्रो सत्यनारायण झा,प्रो सुदीप झा,राजीव रंजन मिश्र, योग प्रशिक्षक सुबोध झा, जेपी कॉलेज के प्राचार्य डा.राजवंश यादव, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा.ब्रजैश कुमार,पुर्व बीईईओ रण्विजय यादव,पुर्व प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव, डा.सुभाष कुमार विद्यार्थी, पुर्व प्रधानाचार्य सकलदेव सिंह, दिनेश  यादव,मुखिया नरेंद्र कुमार, छात्रा काजल, मोना, खुशबू,संगीता, पुष्पा आदि ने भाग लिया। मौके पर  बताया गया कि कि वर्तमान समय में जब बढ़ते हुए रासायनिक खाद के प्रयोग से तैयार किये खाद्य पदार्थ के सेवन से प्रदूषित पर्यावरण से उपजे हालात से तथा एलोपैथिक दवाई से हो रहे रियेक्शन एवं इसकी निष्क्रियता से मानव तरह तरह की गंभीरऔर घातक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं इस विषम परिस्थिति से निजात पाने के लिए योग प्राणायाम का सहारा लेना ही एक मात्र सशक्त विकल्प है. उपस्थित हजारों लोगों को पतंजलि योग मिशन के भाई टीपन कुमार मंडल ने सूक्ष्म आसन , त्रिकोण आसन,ताड़ासन,अर्ध कटीआसन,भुजंगासन,सूर्य नमस्कार , अनुलोम - विलोम , भस्त्रिका प्राणायाम ,कपाल भाती ,भ्रामरी प्राणायाम आदि का योगाभ्यास कराते हुए इनके लाभ के बारे में विस्तृत तरीके से बताया गया.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें