कुल पाठक

शुक्रवार, 14 जून 2019

नवगछिया : बैंककर्मी के देर से आने पर ग्राहक परेशान ग्राहक को नहीं दिया जा रहा है रुपये

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर- प्रखंड के एसबीआई सिंहपुर  बैंक की मनमानी से ग्राहक परेशान है।  बैंक में मानव यादव, बेबी देवी, जुली, मनोरमा देवी, फुदकी साह इमरान, अरमान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि चार दिनों से रुपये की निकासी नहीं हो रही है। निकासी के नाम पर। लिंक फेल होने का बहाना बनाकर ग्राहक को लौटा देता है।  रायपुर का मकई व्यवसायी फुदकी साह ने बताया कि मकई खरीद के बाद किसानों को रुपये देने के लिये बैंक से रुपये निकासी नहीं हो रहा है। शुक्रवार को बारह बजे एक बैंककर्मी आया जो ग्राहकों का काम करने में असर्मथ था।  उस कर्मी ने अपना नाम बताने से इनकार किया। ग्राहक मानव यादव ने बताया कि  बैंककर्मी ग्राहक से अच्छा व्यवहार नहीं करता है। ग्राहकों से सिर्फ रुपये जमा करवाया जाता है किसी भी कीमत पर निकासी किसी को नहीं दे रहा है। मानव  यादव ने बताया कि खाता अपडेट नहीं किया जाता है, चेक से भुगतान नहीं हो रहा है। ग्राहक का खाता से आधार से लिंक नहीं करता है। मनमानी इस कदर है कि ग्राहक अब एसबीआई में अपना खाता बंद करवाना  चाहता है । बैंक में ग्राहक की सुनने वाला कोई नहीं है। बैंक मनमानी से त्रस्त ग्राहकों ने शुक्रवार को नाराजगी जताते हुए माँग किया कि बैंक अपना व्यवहार सुधार ले नहीं तो बैंक के सामने धरना दिया जायेगा।  बारह बजे तक प्रबंधक की कुर्सी भी खाली थी।इस बारे में बैंक प्रबंधक से पक्ष जानने के लिये मोबाईल नंबर  9771461268 पर संपर्क किया गया किन्तु उसने कॉल रिसीव नहीं किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें