कुल पाठक

शनिवार, 15 जून 2019

नारायनपुर : किसान चौपाल  में खेती का गुढ़ बताया गया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर-  जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहारपुर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। जिसमें  समेकित प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दिया गया । जैविक खेती प्रोत्साहन योजना,मिट्टी जाँच,मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार ,यांत्रिकरण,श्री विधि,जीरोटिलेज पर ,आत्मा योजना,कौशल प्रशिक्षण,पौधा संरक्षण,भूमि संरक्षण,पशु एवं मत्स्य संसाधन,डीजल अनुदान,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री किसान पेंसन योजनाऔ की विस्तृत जानकारी दी गई।इसमे मुख्य अतिथि मुखिया ईशो यादव,
पंचायत समिति सदस्य शंकर शर्मा एवं कई किसान भी उपस्थित थे।इनके साथ कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, कृषि समन्वयक पंकज कुमार किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल,भवेश कुमार,कमल किशोर कुमार ब्रजेश,बैधनाथ दास एवं सत्येन्द्र कुमार भी मौजुद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें